Site icon Vatanjay Media

कांग्रेस सरकार और उनकी विधायक से जनता के साथ-साथ कार्यकर्ता भी परेशान – दीपेन्द्र कुंवर

जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर का गांव-गांव जनसम्पर्क

Bhinder@VatanjayMedia

जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर ने बुधवार को विभिन्न गांवों का दौरा करके लोगों से जनसम्पर्क करके अधिक से अधिक मतदान में भाग लेकर जनता सेना के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान दीपेन्द्र कुंवर ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से तो वल्लभनगर की जनता कांग्रेस की विधायक से परेशान है।

जनता की बात तो छोड़ों उनके खुद के कार्यकर्ता भी परेशान है। इससे अंदाजा लगा सकते हो कि एक जनप्रतिनिधि की कार्यशैली किसी रही होगी। इसलिए इस बार आरपार की लड़ाई में सभी एकजुट हो जाओ और कांग्रेस-भाजपा दोनों को दिखा दो कि जनता जिसको सोच लेती हैं उसको अपना नेता बनाकर मानती है। दीपेन्द्र कुंवर ने बुधवार को आम्बा का गुड़ा, सुलावास, रावतपुरा, बोरिया, मायदा, सिंहाड़, माण्डकला, आलुखेड़ा, सवना, खानातलाब, फलाडोर, कुण्डई, वाणियातलाई, सगतपुरा, मोतिदा, पाणुंद, भिखावनिया आदि गांवों में दौरा किया।

युवाओं के लिए जनता सेना लड़ेंगी लड़ाई – भीण्डर

जनता सेना की लूणदा में बुधवार शाम को आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर थे। वहीं अध्यक्षता प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि युवाओं ने जब रोजगार व अपने अधिकारों की बात की तो कांग्रेस विधायक ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया था। मैं आप सभी युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि आपके अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए जयपुर-दिल्ली तक भी जाना पड़ेगा तो जनता सेना हर समय तैयार रहेगी।

धारता व कानोड़ में कार्यालय उद्घाटन

जनता सेना के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। जिसमें बुधवार सुबह धारता में कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व कुबेरसिंह चावड़ा ने फीता काट करके कार्यालय का उद्घाटन किया। कुबेर सिंह चावड़ा ने कहा कि इस बार वल्लभनगर की जनता के स्वाभिमान की बात हैं कि जनता जिसको चाहती हैं पार्टियां उनको टिकट नहीं देकर बंद कमरे में निर्णय करके टिकट थमा देती है। इसलिए जनता को केन्द्र तक ये संदेश देना हैं कि जनता जिसको चाहती हैं उसको ही अपना जनप्रतिनिधि बनाकर भेजती है। वहीं कानोड़ में भी पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कार्यालय का उद्घाटन किया।

आज इन गांवों में जनसम्पर्क

जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर गुरूवार सुबह 9 बजे जेतपुरा से जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। इसके बाद धारता, सालेड़ा, भीमका खेड़ा, कलवल, तेलनखेड़ी, कियाखेड़ा, वरणी, हींता, शक्तावतों का खेड़ा, खीमसिंह जी खेड़ा, सुरतपुरा, लालपुरा, गाडरियावास, बड़गांव, विजयामंगरी, नारायणपुरा आदि गांवों में जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं आमसभा का आयोजन शाम 6 बजे नवानिया, 7 बजे रूण्डेड़ा, 8 बजे खेरोदा में होगी।

Exit mobile version