विधानसभा चुनाव से पहले जनता सेना ने समिति चुनाव में हासिल की जीत

विधानसभा चुनाव से पहले जनता सेना ने समिति चुनाव में हासिल की जीत

सवना व सांरगपुरा कानोड़ की ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जनता सेना का कब्जा

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

विधानसभा चुनाव से पहले वल्लभनगर विधानसभा में जनता सेना ने जीत हासिल करनी शुरू कर दी है। जनता सेना समर्थित लोगों की ग्राम सेवा सहकारी समिति में जीत चुनावों से पहले बड़ा फायदा पहुंचा सकती है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार व विधायक होने के बावजुद भी जनता सेना समर्थित लोगों का ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर कब्जा करना अलग ही इशारा कर रहा है। ग्राम सेवा सहकारी समिति सवना व सांगरपुरा कानोड़ में जनता सेना समर्थित निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर जनता सेना संरक्षक व वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने दोनों अध्यक्षों को बधाई दी।

सवना में अध्यक्ष व 11 सदस्य निर्विंरोध निर्वाचित

भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के सवना ग्राम सेवा सहकारी समिति के हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच भगवतीलाल मीणा निर्विंरोध निर्वाचित हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर लालूराम डांगी, सदस्य उंकारलाल रावत, हरिसिंह सिसोदिया, रामलाल रावत, अमरसिंह राणावत, रामुबाई, रामलाल मीणा, सवलाल डांगी, भगवतसिंह, देउ बाई भी निर्विंरोध निर्वाचित हुए। सवना ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जनता सेना का कब्जा होना चुनाव से पहले जनता का मुड कांग्रेस के विरोध में होता दिख रहा है।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

सांरगपुरा कानोड़ में भी अध्यक्ष जनता सेना समर्थित

भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के सांरगपुरा कानोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पद पर जनता सेना कब्जा जमाने में कामयाब रही। यहां हुए चुनाव में जनता सेना समर्थित प्रकाश चंद जाट निर्विंरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष छगनलाल श्रीमाली, सदस्य रामलाल मीणा, लक्ष्मीलाल गुर्जर, पेमा जटिया, कालुलाल गुर्जर, करणसिंह, नवलसिंह, लालीबाई, मांगीलाल भील, अर्जुनसिंह आदि निर्वाचित हुए। उल्लेखनीय हैं जब से समिति का गठन हुआ हैं तब से यहां कांग्रेस समर्थित सदस्य ही अध्यक्ष बनता आ रहा हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले जनता सेना समर्थित अध्यक्ष बनना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

ADVT

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.