भीण्डर नगर पालिका में आपत्ति हटाने की बात को लेकर दी धमकी
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर पालिका में जनता सेना के वार्ड 2 पार्षद अलीअसगर बोहरा को पंचायती राज विभाग में कार्यरत्त कर्मचारी भीण्डर निवासी सुदर्शन मुंदड़ा ने पालिका से आपत्ति हटाने की मांग को लेकर धमकी दी। जिस पर अली असगर बोहरा ने भीण्डर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर नगर पालिका में गत माह ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन दिलाने की मांग को लेकर एक पत्र दिया था, जिस पर पार्षद अली असगर बोहरा सहित 6 पार्षद ने हस्ताक्षर किये थे। इसी पत्र को वापस लेने की बात को लेकर उक्त कर्मचारी ने पार्षद को धमकी दी।
भीण्डर पुलिस थाने में पार्षद अली असगर बोहरा द्वारा दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम करीब 3.54 बजे भीण्डर निवासी सुदर्शन मुंदड़ा पिता स्व. सुरेश मुंदड़ा मेरी दूकान पर आकर मुझे धमकी देने लगा। मुंदड़ा ने मुझे कहा कि नगर पालिका में तेरे द्वारा जो आपत्ति लगा रखी है, उसे मुझे एक कागज पर लिखकर दे कि मेरे द्वारा आपत्ति वापस लेता हूं।
आपत्ति नहीं लेगा तो तेरे दूकान के कार्य में मुश्किल हो जायेगा, इसका हश्र बुरा होगा। ये धमकी देकर दूकान से चला गया। इसके बाद तुरंत भीण्डर थाने पहुंच करके रिपोर्ट दी और पुलिस से मेरी और परिवार की सुरक्षा की भी मांग की। धमकी देने वाला सुदर्शन मुंदड़ा सरकारी कर्मचारी होकर पंचायती राज विभाग में कार्यरत्त है।