Site icon Vatanjay Media

शोभायात्रा में दिखी देशभक्ति और भगवा पताका की झलक

दिगम्बर व नागदा जैन समाज की निकली भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा में दिखी देशभक्ति और भगवा पताका की झलक

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर में जैन समाज के पर्युषण पर्व समाप्ति के अवसर पर गुरूवार को दिगम्बर जैन समाज व नागदा समाज की अलग-अलग शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। दशा नरसिंह पुरा दिगम्बर जैन समाज द्वारा आदिनाथ मन्दिर एवं नागदा समाज की शांतिनाथ मन्दिर से शोभायात्रा रवाना हुई।

शोभायात्रा नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए दवेला तालाब स्थित पाण्डुकशिला पर पहुंची। वहां भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान नागदा समाज की शोभायात्रा में देशभक्ति और भगवा पताका की झलक देखने को मिली।

शोभायात्रा में थिरकते हुए चले युवक-युवतियां

शोभायात्रा मन्दिर से रवाना होकर रावलीपोल चौक, सदर बाजार, सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, हींता दरवाजा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, दवेला घाटी होते हुए दवेला तालाब पर पहुंची।शोभायात्रा में सबसे आगे जैन धर्म का पताका, घोड़े, इसके बाद बैण्डबाजों की धून पर समाज के युवक-युवतियां थिरकते हुए चले रहे थे।

वहीं शोभायात्रा के अंत में चांदी बेवाण में भगवान आदिनाथ व महावीर स्वामी बिराजित थे। जिनके श्रद्धालु चंवर ढूला रहे थे। इस दौरान समाजजन भगवान के जयकारे लगा रहे थे।शाम 7 बजे जुलूस पुन: रावली पोल चौक स्थित मंदिर तक आया व भगवान की भव्य आरती की गई। रात्रि मे नगर के रावली पोल चौक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बालक-बालिकाओं द्वारा धार्मिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

नागदा समाज की शोभायात्रा में दिखी देशभक्ति

इसी तरह नागदा समाज की भी शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में पुष्पवर्षा भी की गई। शोभायात्रा में देशभक्ति की झलक भी देखने को मिली, जिसमें तिरंगे के साथ-साथ नागदा समाज के जैन ध्वज के साथ केशरिया पताका भी लहरा रहा था। जुलूस दवेला तालाब पर पहुंच करके भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना करके पुन: मन्दिर पहुंचा।

ADVT

Exit mobile version