Site icon Vatanjay Media

चिकित्सा शिविर में 262 रोगियों का निशुल्क इलाज

Bhinder@VatanjayMedia

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल भीलों का बेदला उदयपुर व भारत विकास परिषद भींडर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर डॉ. शौकत अली बोहरा हॉस्पिटल पर आयोजित हुआ। जिसमें 262 रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया एवं दवाइयां वितरित की गई। पेसिफिक हॉस्पिटल से 25 डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी बीमारियों की जांच की गई एवं ऑपरेशन के लिए 26 मरीजों को उदयपुर रेफर किया। जिनका हॉस्पिटल में निशुल्क उपचार होगा।

शिविर में भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर का शुभारंभ भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने किया, भारत विकास परिषद द्वारा डॉक्टरों को साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं भारत विकास परिषद भींडर को पेसिफिक अध्यक्ष अमन अग्रवाल द्वारा 21000 का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की एवं भविष्य में क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए एवं क्षेत्र की जनता के इलाज के लिए तात्पर्य रहने की बात कही एवं समारोह में भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी इन्द्र लाल फान्दोत, अध्यक्ष दिवस पति आमेटा, सचिव बाल मुकुंद मंदावत, भगवती लाल पड्या, नुरूद्दीन बोहरा, चिकित्सा प्रभारी अतुल आमेटा, कृष्ण गोपाल मूंदड़ा, ओमप्रकाश धर्मावत, किसन लाल यादव, पुरुषोत्तम लाल चौबीसा, मधु सुदन चौबीसा, उदय प्रकाश आमेटा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version