धरियावद विधानसभा के लसाड़िया के टटाकिया स्कूल का मामला, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
लसाड़िया@करण औदिच्य पाणुंद (Vatanjay Media)
धरियावद विधानसभा के लसाड़िया ब्लॉक में टटाकिया स्कूल में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन को लेकर बाप और भाजपा में राजनीतिक दंगल शुरू हो गया है। रविवार को लसाड़िया ब्लॉक के टटाकिया में जिला स्तरीय 68वीं कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बाप पार्टी और भाजपा के बीच खींचतान बढ़ गई है।
बाप पार्टी से धरियावद विधायक थावरचंद डामोर के समर्थक और भाजपा से विधानसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थक सोशल मीडिया पर एक दुसरे के प्रति विरोध करते दिखाई दे रहे है। जिसमें सोमवार को भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को बम से उड़ा देने की धमकी भरे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इस पर देर शाम कन्हैयालाल मीणा के समर्थक लसाड़िया थाने पहुंचे जहां उन्होंने नामजद रिपोर्ट देते हुए तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
वहीं दूसरी और विधायक थावरचंद डामोर की और से उनको भी जान से मारने की धमकी मिली थी जिस पर उन्होंने भी मामला दर्ज करवाया था। इस पर भाजपा के कन्हैया लाल मीणा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर विधायक पर किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है और जान से मारने की धमकी दी है, तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमने गलत का साथ कभी नहीं दिया है और न आगे देंगे।
रिपोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया की रविवार को ग्राम पंचायत टटाकिया में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में आमजन और धरियावद विधायक थावरचंद डामोर के बीच बहस को तोड़ मरोड़ कर भाजपा नेता कन्हैयालाल मीणा की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनके लिए अभद्र भाषा में गालियां देना, जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। इस मामले में और सामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। भाजपा की और से कन्हैयालाल मीणा को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह से शुरू हुआ विवाद
लसाड़िया ब्लॉक के टटाकिया में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में उद्घाटन की बात को लेकर बाप पार्टी और भाजपा में विवाद शुरू हुआ था। यहां दोनों पक्ष अपने-अपने दल के जन प्रतिनिधियों से समारोह का उद्घाटन करवाना चाहते थे।
सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण लाल ने बताया कि प्रतियोगिता के समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जनप्रतिनिधियों को बुलाने की जिम्मेदारी ग्रामवासियों और सरपंच की थी, जिन्होंने दोनों पक्षो को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह में सत्ता पक्ष भाजपा को बुलाने और समापन समारोह में बाप पार्टी से विधायक थावरचंद सहित जनप्रतिनिधियों को बुलाने का फैसला किया था।
सरपंच और ग्रामीणों के निमंत्रण पर भाजपा लसाड़िया प्रधान लीला देवी व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा समारोह में पहुंचे थे। दुसरी और बाप पार्टी कार्यकर्ताओं के निमंत्रण पर धरियावद विधायक थावरचंद भी पहुंच गए थे। जैसे ही महिला प्रधान लीला देवी अपने पति कन्हैयालाल मीणा के साथ ध्वजारोहण करने लगी तो दोनों पक्षों में उद्घाटन को लेकर विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने के बाद धरियावद विधायक डामोर अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए थे। विधायक थावरचंद डामोर का कहना है की जब तक संपूर्ण घटना में लिप्त रहे कर्मचारी अधिकारी, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के कर्मचारी सस्पेंड नहीं किए जाते हैं। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसको लेकर बाप पार्टी की तरफ से जिला मुख्यालय सलूंबर पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.