सर्दी में पेयजल संकट, गर्मी के दिनों में और ज्यादा बिगड़ेंगे हालत
Bhinder@VatanjayMedia
उदयपुर जिले के सबसे बड़े कस्बे भीण्डर में सर्दी के दिनों में ही पेयजल संकट गहराने लगा है। वर्तमान में भीण्डर नगर के कई मोहल्लों में पिछले 2 माह से पेयजल सप्लाई नहीं हुई हैं तो कुछ मोहल्लों में 20 दिन से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। जिन मोहल्लों में नियमित सप्लाई हो रही हैं तो वहां भी 5-6 दिनों में केवल 20 से 30 मिनिट ही पानी आ रहा है। अब सवाल ये हैं कि आने वाली गर्मी के दिनों में जलदाय विभाग भीण्डर को कैसे पानी पिलायेगा।
नई पाइप लाइन से नहीं मिल रहा पानी, टेंकर के भरोसे
भीण्डर के मोचीवाड़ा से पूरानी बोहरा मस्जिद के मोहल्ले में करीब दो माह पहले नई पाइप लाइन डाल दी, लेकिन उसके बाद से अब तक मुख्य पाइप लाइन से नहीं जोड़ने के कारण पिछले दो माह से इस मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बोहरवाड़ी क्षेत्र में नई पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई शुरू हो गई थी, लेकिन पिछले 20 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। नागरिक विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को फोन लगाते हैं तो कोई उचित जवाब भी नहीं मिलता है। जिसके चलते पानी के लिए टेंकर डलवाने पड़ रहे हैं तो आसपास घरों में स्थित नलकूपों से पानी की व्यवस्था कर रहे है।
5-6 दिनों में तय समय पर नहीं होती सप्लाई
भीण्डर नगर के विभिन्न मोहल्लों में नियमित पेयजल सप्लाई भी दो दिन के बजाएं 5-6 दिन से हो रही हैं लेकिन वहां भी केवल 20-30 मिनिट ही पानी की सप्लाई होती है। जिससे घर की आवश्यकता की पूर्ति भी नहीं हो पाती है। वहीं पेयजल सप्लाई करने का कोई तय समय नहीं होने से लोगों को इंतजार करना पड़ता है। कभी अलसुबह 4-5 बजे पेयजल की सप्लाई हो जाती हैं तो कभी दोपहर 12-1 बजे सप्लाई करते है। वहीं शाम के समय भी सप्लाई होती है। जिससे लोगों को पानी के लिए इंतजार करना पड़ता हैं कि कब पानी आयेगा।
नागरिकों का कहना
वार्ड 22 के हॉस्पिटल रोड पर पिछले 8 दिनों से सप्लाई नहीं हो रही है। विभाग के कर्मचारियों को फोन करते हैं तो जवाब मिलता हैं वॉल खराब हो रहा हैं, जब सप्लाई होती हैं तो उसका भी कोई तय समय नहीं है। जलदाय विभाग को एक तय समय सीमा करनी चाहिए ताकि सभी को पता रहे इस समय नल आयेंगे।
बाबूलाल खारोल वार्ड 22 निवासी भीण्डर
वार्ड 21 पूरानी बोहरा मस्जिद के मोहल्ले में पिछले करीब 2 माह से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है। जबकि नई पाइप लाइन डाल दी, लेकिन इस लाइन को अभी तक जोड़ा नहीं हैं जिस वजह से हमारे मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।
फातेमा बोहरा, पूरानी बोहरा मस्जिद निवासी भीण्डर
वार्ड 16 सोमनाथ महादेव गली में 4-5 दिनों में पेयजल सप्लाई हो रही हैं, लेकिन वो भी केवल आधा घंटा पानी आता है। पेयजल सप्लाई की कोई समयसीमा नहीं हैं कभी सुबह 4 बजे तो कभी दोपहर 12 बजे सप्लाई करते है।
महेन्द्र लक्षकार, वार्ड 16 निवासी भीण्डर
वार्ड 2 पूर्बिया मोहल्ला में पिछले 15 दिनों से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है। जबकि यहां तो नई पाइप लाइन भी डाल दी गई हैं जो पानी सप्लाई होता हैं वो भी साफ नहीं आता।
शब्बीर बोहरा वार्ड 2 निवासी भीण्डर
वार्ड 22 कुम्हारवाड़ा में पिछले 8 दिन से पानी नहीं आया हैं, जब पानी की सप्लाई होती हैं केवल 20 से 30 मिनिट ही सप्लाई होती है।
नसीम बानू, वार्ड 22 निवासी भीण्डर
गांछाों की गली में में बदबूदार और मटमैला पानी आ रहा है, जिसको पीने के उपयोग में नहीं ले सकते है। जो भी पानी आ रहा हैं वो भी पर्याप्त नहीं आ रहा है।
महेश चौबीसा, वार्ड 16 निवासी भीण्डर
बोहरवाड़ में पिछले 20 दिनों से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही हैं, इससे पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सकीना बोहरा, बोहरवाड़ी निवासी भीण्डर
अधिकारी का कहना
भीण्डर नगर में नई पाइप डालने की वजह से कुछ मोहल्लों में पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही हैं अन्यथा अन्य स्थानों पर नियमित रूप से पेयजल सप्लाई कर रह रहे है। लेकिन पेयजल सप्लाई के प्रमुख स्त्रोत झडू बांध में पानी की मात्रा कम हो गई हैं इसलिए अब रातारेला एनिकट से पानी लाने की तैयारी कर रहे है। वहीं नलकूप और टैंकर से पानी लाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।
परसाराम बिजरणिया, सहायक अभियंता जलदाय विभाग भीण्डर
ADVT