Site icon Vatanjay Media

आगाज 2024 की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता सभी का दिल

देश के विभिन्न जगहों की संस्कृति की झलक एक मंच पर दिखी

भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान का आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव आगाज 2024

Bhinder@VatanjayMedia

देश के विभिन्न जगहों की संस्कृति की झलक जब एक मंच पर देखने को मिल जाएं तो सभी का दिल खुश हो उठता है। ऐसा ही नजारा था भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान के वार्षिकोत्सव आगाज 2024 का। देश के राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उड़िसा जैसे विभिन्न राज्यों से जुड़ी हुई संस्कृति को जब बच्चों ने प्रस्तुत किया तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र कुमार दक भी प्रंशसा करने से पीछे नहीं हटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष गणपतलाल मेनारिया ने की। विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन, पूर्व प्रधान करणसिंह कोठारी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुंदरलाल लिखमावत, राजु बोहरा, डॉ.मोहनलाल मेनारिया आदि थे।

राणा प्रताप संस्थान के निदेशक डॉ. राजेन्द्र मेनारिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि राणा प्रताप संस्थान पिछले 35 वर्षों से भीण्डर क्षेत्र में कार्यरत्त है। संस्थान की शुरूआत राणा प्रताप शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से हुई, उसके बाद राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय, राणा प्रताप सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल, राणा प्रता कन्या महाविद्यालय, राणा प्रताप महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, देवनारायण गुरूकुल योजना, राणा प्रताप खेल अकादमी संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से भीण्डर क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेशभर के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

राजस्थानी के साथ देखने को मिली देशभर की संस्कृति की झलक

राणा प्रताप संस्थान के वार्षिकोत्सव आगाज 2024 में राजस्थानी संस्कृति के साथ-साथ देशभर की संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरूआत संरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, उड़िया आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। वहीं भवाई नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। इसके बाद बीपीएड कॉलेज के छात्रों ने कबिला नृत्य से सभी का दिल जीत लिया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के सभी स्टॉफ व बच्चों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी शिक्षण शाखाओं के बच्चें, अभिभावक, गणमान्य नागरिक के साथ-साथ भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version