भीण्डर में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर सांस्कृतिक संध्या व प्रतिभा सम्मान समारोह
Bhinder@VatanjayMedia
स्वामी विवेकानन्द जयंती पर भीण्डर के रावलीपोल चौक में गत रात्रि को स्वामी विवेकानंद परिषद द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बालकों ने भगवान राम पर आधारित प्रस्तुतियां देकर नगर की जनता का मन मोह लिया। सभी विद्यालयों की प्रस्तुतियां बहुत ही मनमोहक एवं आकर्षक थी और देर रात तक जन समूह इसको देखने एवं बालकों के उत्साहवर्धन हेतु रावलीपोल चौक पर सर्द मौसम में भी रुके रहे। स्वामी विवेकानंद परिषद परिवार ने इस पर सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर महावीर लिखमावत ने की, मुख्य अतिथि डिप्टी गवर्नर रोटरी क्लब उदयपुर डॉक्टर सतीश कंठलिया, विशिष्ठ अतिथियों में सर्व परिषद अध्यक्ष मांगीलाल साहू, पूर्व अध्यक्ष खोजेमा भाई बोहरा, महावीर वया, फरजदग बोहरा, जुझर अली बोहरा, खोजेमा भाई बोहरा कानोड़ वाला, दिनेश सोनी, पुनाराम गुर्जर थानेदार साहब, राजमल नागदा, रमेश अहीर, जकीयूंद्दीन बोहरा रहे।
परिषद संरक्षक मंडल कार्यकारिणी एवं सदस्यों ने अतिथियों का तिलक, माला, मोठड़ा एवं प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी समस्त बालकों को परिषद की ओर से प्रशंसा पत्र एवं मोमेंट प्रदान किया गया एवम पापा क्लासिक के जुजर अली बोहरा द्वारा प्रतिभावान छात्रों को अलग से गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए। बोर्ड टॉपर प्रतिभाओं को भी प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं गिफ्ट हैंपर देकर मंच पर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में नगर के विभिन्न राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय ने अपने-अपने विद्यालयों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। इसके अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल द्वारा राजस्थानी पैरोडी, महात्मा गांधी रावलीपोल द्वारा आओ राजस्थान ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओडा पाडा द्वारा केसरिया बालम ,महाराज भैरव सिंह पब्लिक स्कूल द्वारा बूमरो बूमरो रीमिक्स, पाठशाला उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा प्रहलाद हिरण कश्यप कथा मंचन, आदर्श ज्योति विद्यालय द्वारा स्पेशल सोशल मीडिया, डिस्कवरी किड्स विद्यालय द्वारा बाघमा नाटक मंचन ,
महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदपोल द्वारा घूमर , क्रिएटिव उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा रामायण का चित्रण, नव ज्योति विद्या निकेतन विद्यालय द्वारा सीता हरण का दृश्य ,विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय द्वारा यह मंदिर नहीं साधारण और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरवरपोल द्वारा राम आए हैं पर अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समूह एवम दर्शकों का मनमोहा लिया। सामान्य ज्ञान ,निबंध एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान प्रकाश कुदाल के सहयोग एवं परिषद का प्रतिवेदन सचिन गोपी कृष्ण आमेटा ने प्रस्तुत किया एवं विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन पंकज वया ने किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.