जनता सेना बोर्ड पर खुद के पार्षद ने उठाएं सवाल, निर्माणकार्य की जांच की मांग

जनता सेना बोर्ड पर खुद के पार्षद ने उठाएं सवाल, निर्माणकार्य की जांच की मांग

वार्ड 7 पार्षद मोहनलाल मीणा ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा पत्र

Bhinder@VatanjayMedia

जनता सेना के नगर पालिका बोर्ड पर खुद के ही पार्षद सवाल उठाने लग गये है। भीण्डर नगर पालिका के वार्ड 7 पार्षद मोहनलाल मीणा ने उपखण्ड अधिकारी भीण्डर को पत्र सौंप करके उनके वार्ड में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच की मांग रखी। उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर नगर पालिका में वर्तमान में जनता सेना का बोर्ड काबिज हैं और अध्यक्ष पद पर निर्मला भोजावत है। ऐसे में जनता सेना के ही पार्षद द्वारा सवाल उठाना जनता सेना में गुटबाजी की और इशारा करता दिख रहा है।

जनता सेना के पार्षद मोहनलाल मीणा ने पत्र में बताया कि वार्ड 7 में शिकारवाड़ी में आधूनिक शौचालय का निर्माण हो रहा हैं, जिसमें संबंधित ठेकेदार रेत के बजाएं क्रेशर मिट्टी का उपयोग कर रहा है। वहीं उतरी सतह पर मात्र दिखावे के लिए रेत व सिमेंट से प्लास्तर कर दिया, ताकि घटिया निर्माण छूपाया जा सके।

इसी तरह विरवालियों का खेड़ा गांव में सीसी रोड का निर्माण हो रहा हैं, उसमें भी घटिया कार्य हो रहा है। दोनों कार्यों की जांच को लेकर गत दिनों हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में भी पत्र देने के बावजुद पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे प्रतीत होता हैं कि नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मिलीभगत करके ये निर्माण कार्य करवा रहे है। इसलिए आपसे मांग हैं कि उक्त निर्माणकार्यों की तुरन्त एक जांच दल गठित करके जांच करवा करके सख्त से सख्त कार्यवाही की जावें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.