भीण्डर में क्रेशर प्लांटों की ओवरलोड गाड़ियों को लेकर हुआ विवाद
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर में क्रेशर प्लांट संचालकों के बीच ओवरलोड की शिकायतों को लेकर लगातार तनातनी चल रही है। इसी को लेकर गुरूवार को ओवरलोड डम्पर को रूकवा करके पुलिस को सूचना देना कांग्रेस पार्षद के पति और क्रेशर मालिक को मंहगा पड़ गया। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डम्पर के साथ-साथ शिकायत करने वाले क्रेशर मालिक को भी पकड़ करके ले आईं। हालांकि पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करके कुछ समय बाद ही जमानत पर रिहा कर दिया।
भीण्डर के आलूखेड़ा रोड पर अम्बामाता तिराहे पर भीण्डर निवासी कांग्रेस पार्षद पति व क्रेशर मालिक पुष्कर साहु ने श्री कृष्णा क्रसिंग प्लांट के ओवरलोड डम्पर को रूकवा करके स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत की तो कोई नहीं आने पर खनन विभाग सहित अन्य सरकारी उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। इस पर भीण्डर थानाधिकारी पूना राम गुर्जर मय जाप्ता मौके पर पहुंच करके डम्पर रोकने वाले पुष्कर साहु के बीच तनातनी होने पर पुलिस ने तुरन्त डम्पर को जब्त करते हुए पुष्कर साहु को हिरासत में लेकर थाने आ गये। उल्लेखनीय हैं कि पुष्कर साहु की पत्नी मोनिका साहु भीण्डर नगर पालिका में कांग्रेस की पार्षद है। वहीं पुष्कर साहु सुख भगवान क्रसिंग प्लांट के सहमालिक है।
पुलिस थाने आते-आते खाली हो गया डंपर
अम्बा माता तिराहे पर जब्त किया डम्पर ओवरलोड भरा हुआ था, यहां से पुलिस द्वारा जब्त करके थाने लेकर पहुंचे इस दौरान डम्पर में गिट्टी आधी ही रह गई। जबकि वहां एक किये गये एक वीडियो में साफ दिख रहा था कि डम्पर ओवरलोड भरा हुआ था। जबकि पुलिस थाने के बाहर खड़ा था तक तब आधा ही भरा हुआ था। इस वजह से खनन विभाग की टीम की जांच में डम्पर ओवरलोड नहीं मिला।
इनका कहना
भींडर थानाधिकारी दादागिरी एवं मिलीभगत करके ओवरलोड डम्पर चलवा रहे है। डंपर में रॉयल्टी से लगभग 6 टन अधिक गिट्टी भरी हुई थी एवं पुलिस द्वारा मौके से जब्त डंपर ओवरलोड था। जबकि पुलिस द्वारा बाद में उसको खाली करवाकर थाने ले जाया गया। इसके बाद माइनिंग विभाग पहुंचा उस समय डंपर ओवर लोड नही था।
-पुष्कर साहु, पार्षद पति व क्रेशर मालिक
डंपर ओवरलोड नहीं था। पुष्कर साहू द्वारा द्वेषता के चलते हमारा डंपर रुकवाकर उसकी चाबी निकाल ली। पुलिस द्वारा आकर डंपर छुड़वाया गया।
-रमेश अहीर, डंपर मालिक
भीण्डर में डम्पर की जांच में रॉयल्टी व अन्य दस्तावेजों में सही पाया गया।
-धर्मपालसिंह राणावत, फोरमैन खनन विभाग उदयपुर
हमें डंपर रुकवाने की शिकायत मिली थी। यह दो क्रेशरों की आपस की लड़ाई है। जब हम मौके पर पहुचे तो साहू ने बदतमीजी की जिस पर उसको गिरफ्तार किया गया।
-पूनाराम गुर्जर, थानाधिकारी
ADVT