असली समझ नकली सोने की चुड़ियां चुरा ले गया बदमाश, एक वर्ष पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर में एक कांग्रेस नेता के घर पर अकेली रह रही मां के साथ अज्ञात बदमाश ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश द्वारा बुर्जुग माता के साथ मारपीट करके हाथों में पहन रखी चुड़ियां चुरा करके भाग गया। हालांकि हाथों में पहन रखी चुड़ियां सोने की नहीं थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक प्रतिनिधि महावीर नागदा के नागदा मोहल्ले में नोहरे के पास स्थित मकान पर उनकी मां सोहनी बाई पत्नी धूलचंद नागदा (75) बडला वाले अकेली थी। मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक अज्ञात युवक घर के अंदर आकर बुर्जुग मां से बातें करने लगा।
इस दौरान उसने घर में नजर दौड़ाई तो अन्य कोई सदस्य नहीं पाकर बदमाश ने बुर्जुग महिला के साथ मारपीट करके हाथों में पहन रखी चुड़ियों को सोने की चुड़ियां समझ करके चुरा करके भाग गया। बुर्जुग मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ौसी पहुंचे तो देखा बुर्जुग घर में घायल पड़ी हुई थी और गर्दन, हाथों में चोट के निशान थे।
इसके बाद पड़ोसी ने बुर्जुग के बेटे मुम्बई निवासरत्त महावीर नागदा को फोन करके घटना की जानकारी दी। भीण्डर पुलिस भी मौके पर पहुंच करके मौका मुआयना किया और आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
असली समझ नकली चुड़ियां चुरा ले गया बदमाश
बुर्जुग सोहनी बाई ने हाथों में सोने जैसी दिखने वाली चार चुड़ियां पहन रखी थी। बदमाश मुंह पर रूमाल बांध करके आया था और हाथों में चुड़ियां देखकर बुर्जुग से मारपीट करके हाथों से चुड़ियां खोलकर करके भाग गया। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बदमाश के साथ बाहर कोई और सहयोगी भी था। वहीं जिन रास्तों से भागने की सूचना मिली, उस क्षेत्र के सीसीटीवी देखकर बदमाश की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
एक साल पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
भीण्डर के नागदा मोहल्ला में पिछले साल 15 अक्टूबर को भी बुर्जुग दंपति के साथ मारपीट करके सोने की चैन चुरा करके बदमाश भाग गये थे। उस घटना का भी भीण्डर पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। एक साल बाद फिर से ऐसी की ऐसी घटना का घटित होना इशारा करता हैं कि पिछले वर्ष वाले बदमाशों ने ही इस घटना को भी अंजाम दिया हो। लोगों ने मांग की हैं कि तुरन्त कार्यवाही होकर बदमाशों को पकड़ा जाएं और भीण्डर नगर के सुनसान इलाकों में दिन में भी पुलिस गश्त शुरू की जाएं।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.