Site icon Vatanjay Media

नोटिस जारी करके पुनः लेने पर नाराज हुए कांग्रेस नेता, पालिका के बाहर दिया धरना

भीण्डर नगर पालिका का मामला – कांग्रेस नेताओं का आरोप पालिका की जमीन पर हो रहा हैं निर्माण

जमीन मालिक का दावा – स्वयं की जमीन पर हो रहा हैं निर्माण

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर पालिका में कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर जारी हुए नोटिस को पुनः पालिका द्वारा लेने से नाराज हुए कांग्रेस नेताओं ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना दिया। कांग्रेस नेताओं का दावा हैं कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ जमीन मालिक का दावा हैं कि स्वयं की जमीन पर ही निर्माण कार्य हो रहा है। हालांकि कांग्रेस नेताओं के पूरे दिन धरने के बाद शाम को बिना पालिका के आश्वासन के ही अपना धरना समाप्त कर दिया।

कांग्रेस नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूरण व्यास ने 18 जनवरी को भीण्डर नगर पालिका ईओ को एक पत्र देकर शिकायत की थी कि उदयपुर रोड पर आराजी नंबर 78-79 नगर पालिका भीण्डर की बेशकीमती जमीन है। जिस पर बंशीलाल व महावीर नागदा 11 दूकानों की निर्माण स्वीकृति की आड़ में 13 दूकानों का निर्माण करके पालिका की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

इसको लेकर 18 जनवरी को ही नगर पालिका से एक नोटिस जारी किया जाता हैं कि लेकिन ये नोटिस उक्त निर्माणकर्ता के पास पहुंचने से पहले पुनः मंगवा दिया जाता है। जिसकी भनक लगने पर 19 जनवरी शुक्रवार को कांग्रेस नेता पूरण व्यास, नितीन चौबीसा, पार्षद अब्दूल कादिर, गोपाल चौबीसा आदि पहुंच करके हंगामा करके पालिका के बाहर धरने पर बैठे जाते है। लेकिन दिनभर में पालिका द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने पर कांग्रेस नेता शाम को स्वतः धरना समाप्त कर देते है।

कांग्रेस नेता पूरण व्यास की मांग हैं कि जमीन की नपती करके निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जाएं। वहीं जमीन मालिक महावीर नागदा का कहना हैं कि पालिका ने जमीन नपती करके जमीन चिन्हित करके चारदिवारी बना दी थी। वर्तमान निर्माण स्वयं की जमीन में ही हो रहा हैं लेकिन बेवजह ही कांग्रेस नेता मामले को तूल दे रहे है।

Exit mobile version