Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अध्यापकों का सम्मान किया और कक्षाओं में अध्यापन का कार्य करवा करके शिक्षक दिवस मनाया।
वहीं भीण्डर के राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटकर मनाया गया और छात्र -छात्राओं द्वारा सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को श्रीफल भंेट किये गए।
प्रधानाचार्य राम लाल पाटीदार ने गुरू-शिष्य के बारे में बताया और शिक्षकों का जिन्दगी के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इसी तरह राणा प्रताप कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता प्राचार्या शाबिया बानो ने की। इस दौरान छात्रा तनिषा कुंवर ने महिला शक्तिकरण पर लघु नाट्क प्रस्तुत किया।
छात्राओं ने महाविद्यालय के समस्त गुुरूजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर शाबिया बानो ने सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन के बारे में विचार व्यक्त किये। संचालन खुशी चौबीसा एवं भारती शर्मा ने किया।
भीण्डर के निकट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में कक्षा 12 के बच्चों ने कक्षा एक से 11 वीं कक्षा तक सभी कालांश में विधिवत विषयानुसार बच्चों को शिक्षण कार्य करवाया।
वहीं आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अथिति सेवानिवृत्ति प्राध्यापक दिनेश चौबीसा थे। वहीं अध्यक्षता प्राध्यापक राज राजेश्वरी राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक मदन लाल जाट, भंवर लाल मेनारिया, प्रदीप सामरिया, माया मेघवाल, ज्योति बाला अजमेरा, शंकर लाल मेनारिया, भोपाल सिंह देवड़ा, मान सिंह मीणा, कैलाश चंद्र गुर्जर, उदय लाल जटिया, नितिन कुमार, नवीन कुमार, नीलम मीणा, चंदा चौबीसा आदि थे।
ADVT