पंचायतों के लिए विधायक व उपखण्ड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन….
नवीन पंचायतों के लिए ग्रामीणों ने रखी मांग, विधायक व उपखण्ड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र में नवीन पंचायत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी व भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया को ज्ञापन सौंपे। जिसमें तेलनखेड़ी व कलवल को मिलाकर एक पंचायत बनाने की मांग थी तो दूसरी कापड़ियों का खेड़ा गांव को पंचायत बनाने की मांग रखी। तेलनखेड़ी और कलवल के