आठ दिवसीय सिद्ध चक्र आराधना की पूर्णाहुति, विश्व शांति महायज्ञ के साथ समापन
Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर में जैन समाज के चल रहे अष्टांहिक महापर्व का विश्वशांति महायज्ञ के साथ समापन हुआ। सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता इन्द्र लाल फान्दोत ने बताया कि धर्मनगरी भींडर में अष्टांहिक महापर्व पर चल रहे सिद्ध चक्र विधान का विश्वशांति महायज्ञ और शनिवार को तपस्वीयों के पारणा के साथ सानंद समापन हुआ। यह आयोजन मुनि अपूर्वसागर महाराज, मुनि अर्पितसागर महाराज, मुनि विवर्जितसागर महाराज के सान्निध्य और पण्डित अरविंद