युवक की हत्या का मामला – 12 गांव के ग्रामीणों ने पुलिस से की अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
22 नवंबर को हुई थी हत्या, डाबियों का खेड़ा गांव का था मृतक, गिरफ्तार एक आरोपी निकटवर्ती खेड़ियां गांव का निवासी
Bhinder@VatanjayMedia
रूपयों के लेनदेने को लेकर गत 22 नवंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में रविवार को मृतक के गांव सहित 12 गांवों के ग्रामीणों ने भीण्डर पुलिस थाने में आकर हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके सजा दिलाने की मांग रखी। भीण्डर पुलिस ने उक्त हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा करके एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा था।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि हत्या में गिरफ्तार युवक के बड़े भाई सहित अन्य आरोपी भी सहयोगी थे, लेकिन पुलिस ने उन लोगों को आरोपी नहीं बनाया है। उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर के निकट डाबियों का खेड़ा गांव निवासी ललितसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपुत(22) का 22 नवंबर को एक खेत में शव मिला था, जिसकी हत्या करके शव यहां फेंक करके चले गये थे। भीण्डर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा करके निकटवर्ती खेड़ियां गांव के राजबहादुर सिंह उर्फ लक्की पिता ललितसिंह राणावत(19) को गिरफ्तार किया था।
एक युवक नहीं कर सकता हत्या – मृतक का पिता
इस मामले में रविवार को मृतक के गांव डाबियों का खेड़ा सहित अन्य 12 गांवों से ग्रामीण एकत्रित होकर भीण्डर पुलिस थाने पहुंचे। यहां पर सहायक उपनिरीक्षक प्रेमशंकर से सभी ने मांग कि हत्या के मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएं। इस दौरान मृतक के पिता लक्ष्मण सिंह बोले कि मेरे बेटे की एक युवक हत्या नहीं कर सकता है।
मैंने अपनी आंखों से देखा कि हत्या की सुबह मेरे बेटे के साथ आरोपी राजबहादुर के साथ-साथ उसका बड़ा भाई राजवीरसिंह राणावत भी मौजुद था। इसके अलावा अन्य युवक भी हत्या में शामिल हैं लेकिन पुलिस केवल एक आरोपी से जुर्म कबूल करवा करके अन्य आरोपियों को बचाना चाहती है। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने पुलिस से मांग कि जांच में जिस किसी भी आरोपी का नाम आएं उन सभी को गिरफ्तार किया जाएं। 12 गांव के ग्रामीणों के साथ हत्या के आरोपी के गांव खेड़िया-उम्मेदपुरा के ग्रामीण भी उपस्थित थे और निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.