Site icon Vatanjay Media

भीण्डर के युवाओं को गांजा बेचकर नशे में धकलने वाला गिरफ्तार, आखिर कब बंद होंगे ऐसे नशे के अड्डे!

भीण्डर पुलिस ने एक किलो 430 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार, अन्य अड्डों पर भी कार्यवाही की मांग

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर में चाय की होटल की आड़ में युवाओं को नशे की और धकलने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें से एक चाय की होटल चलाने वाले संचालक को भीण्डर पुलिस ने एक किलो 430 ग्राम गांजे का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। ऐसे ही अन्य कहीं चाय की होटल वाले भी चाय और सिगरेट की आड़ में गांजे और अन्य नशीले पदार्थ बेच रहे है। भीण्डर के प्रबुद्धजनों की मांग हैं कि भीण्डर क्षेत्र के युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन को सबसे पहले ऐसे अवैध अड्डों पर कड़ी कार्यवाही करके अड्डों को बंद करवाने चाहिए, जिनकी आड़ में नशे की वस्तुएं बेची जा रही है।

एक किलो 430 ग्राम गांजे के साथ होटल संचालक गिरफ्तार

भीण्डर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को एक व्यक्ति को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। भीण्डर पुलिस द्वारा बुधवार को गश्त के दौरान दवेला तालाब पाल पर एक व्यक्ति केदारिया निवासी शोभालाल पिता स्व.लक्ष्मणलाल शर्मा (37) को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। शोभालाल के कब्जे से एक किलो 430 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करके जांच खेरोदा थानाधिकारी को सौंप दी है।

गिरफ्तार आरोपी चलाता हैं चाय की होटल

अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये केदारिया निवासी शोभालाल शर्मा पिछले 10-12 वर्ष से भीण्डर-उदयपुर रोड पर राड़ाजी बावजी के सामने चाय की होटल का संचालन करता आ रहा है। यहां पर चाय के साथ अन्य सामग्री और पान-मसाले, सिगरेट भी बेचता है। पिछले कुछ वर्षों से शोभालाल सिगरेट के साथ गांजा और नशीली पदार्थों से भरी हुई सिगरेट भी बेचता है। इसके चलते भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं की यहां जमघट लगी रहती हैं और चाय की होटल को नशे का अड्डा बना रखा है।

पूर्व पार्षद की होटल का वीडियो भी हुआ था वायरल

इसी रोड पर सुखविहार कॉलोनी के सामने पूर्व पार्षद और उसका पुत्र चाय की होटल चलाता है। करीब दो माह पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें गांजा बेचते हुए दिखाई दे रहा था। इस होटल पर भी जमकर चाय के साथ जमकर गांजा खुले आम बेचा जाता है। इसको लेकर आसपास के लोगों ने कई दफा प्रशासन को शिकायत भी कर दी, लेकिन पुलिस ऐसे अड्डों को बंद करवाने में नाकामयाब रही है।

भीण्डर पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर 17 जनवरी को कार्यवाही करते हुए केवल 30 ग्राम गांजे के साथ पूर्व पार्षद दलीचंद खारोल को गिरफ्तार किया था। लेकिन इसके बाद कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने और राजनीतिक संरक्षण होने से भीण्डर के युवाओं को नशे की तरफ धकलने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसे भीण्डर में 3-4 स्थानोें पर चाय की होटल और भोजनालय की आड़ में गांजे का अवैध अड्डे भी चलाएं जा रहे है।

ADVT

Exit mobile version