जनता सेना संरक्षक रणधीर सिंह भीण्डर ने वल्लभनगर-मावली के लिए उठाई आवाज
Bhinder@VatanjayMedia
जनता सेना संरक्षक व वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर देवास परियोजना 3-4 शिलान्यास पर खुशी व्यक्त करते हुए वल्लभनगर व मावली क्षेत्र के लिए पेयजल की भी मांग रखी।
पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने पत्र में बताया कि समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि राजस्थान सरकार देवास तृतीय व चतुर्थ परियोजना का शिलान्यास एक मार्च को कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभाार कि जिस योजना को पिछली कांग्रेस सरकार ने ठण्डे बस्ते में डाल दी थी उसे स्वीकृत कर आपने पुनर्जीवित कर दी है।
वहीं इस योजना के शुरुआत में जब नाबार्ड से पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के मुख्यमंत्री काल में लोन लिया गया था तो उसमें वल्लभनगर व मावली को भी पेयजल उपलब्ध कराने की बात की गई थी जो उस समय के एमओयू में भी थी।
परन्तु पिछली कांग्रेस सरकार ने इसकी अनदेखी की थी। सरकार से मांग हैं कि इस योजना का लाभ उदयपुर शहर के साथ ही वल्लभनगर व मावली को भी मिले ऐसा आदेश दिलायें। ताकि इन क्षेत्रों में भी प्रचुर मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.