Bhinder@VatanjayMedia
आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर बुधवार को भीण्डर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 किलो 575 ग्राम गांजे के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण के निर्देशों पर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत
भीण्डर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान भीण्डर के दवेला तालाब किनारे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 2 किलो 575 ग्राम को मोटरसाईकिल पर परिवहन करते हुए अभियुक्त कुंथवास की भागल थाना खेरोदा निवासी देवीसिंह पिता रूपसिंह पड़ियार व गाडरियावास की भागल कुंथवास थाना खेरोदा निवासी विक्रम सिंह सिसोदिया उर्फ पप्पी पिता निर्भय सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
अवैध मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस. एक्ट में मामला दर्ज कर जांच कानोड़ थानाधिकारी मनीष खोईवाल को सौंप दी है।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.