Site icon Vatanjay Media

भीण्डर नगर पालिका का सबसे सुस्त बोर्ड – तीन साल में एकमात्र बोर्ड बैठक, 26 माह से बोर्ड बैठक का इंतजार

भ्रष्ट्राचार के कारनामें और पार्षदों के सवालों का नहीं हैं पालिकाध्यक्ष के पास जवाब, इसलिए नहीं होती बोर्ड बैठक – भाजपा पार्षद

भीण्डर पालिका की सबसे खराब पालिकाध्यक्ष का खिताब जितने वाली हैं वर्तमान अध्यक्ष – जनता सेना पार्षद

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर पालिका के बोर्ड को बने हुए तीन वर्ष गुजर चूके हैं लेकिन इस दौरान केवल मात्र एक बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ है। ये बोर्ड बैठक भी तत्कालीन विधायक प्रीति शक्तावत के निर्वाचित होने पर स्वागत कार्यक्रम के तौर पर रखी गई थी। इस बैठक के बाद 26 माह गुजर चूके हैं लेकिन पालिकाध्यक्ष हैं कि बैठक बुलाती ही नहीं। इससे भीण्डर नगर क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं तो वहीं विपक्ष को वर्तमान बोर्ड के खिलाफ मुखर होने और नगर के विकास की मांग उठाने का मौका भी नहीं मिल रहा है।

उल्लेखनीय हैं कि तीन वर्ष पहले फरवरी 2021 में भीण्डर नगर पालिका में जनता सेना का बोर्ड बना था और अध्यक्ष पद पर निर्मला भोजावत निर्वाचित हुई थी। इस बोर्ड में कुल 25 पार्षद हैं जिसमें जनता सेना के 13, कांग्रेस के 10 एवं भाजपा के 2 पार्षद काबिज है। भीण्डर नगर पालिका बोर्ड की एकमात्र बोर्ड बैठक 14 दिसम्बर 2021 को आयोजित हुई थी, उसके बाद से अभी तक एक भी बोर्ड बैठक आयोजित नहीं हुई।

बिना बोर्ड बैठक कैसे हुआ बजट पारित!

भीण्डर नगर पालिका में बोर्ड बनने के बाद तीन बजट सत्र गुजर गये, लेकिन एक भी बार बोर्ड बैठक बुलाकर बजट पारित नहीं करवाया। जबकि बोर्ड बैठक करके नगर पालिका का वार्षिक बजट अनुमोदन करवाना जरूरी है। जबकि इस बोर्ड के बाद वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 का बजट पारित करके बिना पार्षदों को जानकारी दिये काम किये जा रहे है।

वर्ष में दो बोर्ड बैठक का नियम, यहां 36 माह में केवल एक

स्वायत्त शासन विभाग के नियमों के अनुसार नगर पालिकाओं को प्रत्येक वर्ष में दो बार बोर्ड बैठक आयोजित करके विकास कार्यों के अनुमोदन एवं नये विकास कार्यों के प्रस्ताव लिये जाते है। लेकिन भीण्डर नगर पालिका के बोर्ड को बने हुए 36 माह गुजर चूके हैं, उसमें केवल एक बार 14 दिसम्बर 2021 को ही बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ है। इसके बाद 26 माह गुजर चुके हैं, लेकिन एक भी बोर्ड बैठक आहुत नहीं की गई है।

भ्रष्ट्राचार के कारनामें खुले नहीं, इसलिए नहीं होती बैठक – भाजपा पार्षद

तीन वर्ष पहले बने जनता सेना के बोर्ड ने 26 माह पहले एक बोर्ड बैठक बुलाई थी, उसके बाद आज दिन तक हम सभी पार्षदों को बोर्ड बैठक का इंतजार है। वर्तमान पालिकाध्यक्ष निर्मला भोजावत ने इन तीन सालों में जमकर भ्रष्ट्राचार किया और धड़ल्ले से सरकारी जमीनों के पट्टे बांट करके पालिका को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। बोर्ड बैठक नहीं बुलाने का पहला कारण हैं कि भ्रष्ट्राचार के कारनामों और पट्टों की धांधली की पोल नहीं खुल जाएं और दूसरा कारण पार्षदों के सवालों का पालिकाध्यक्ष जवाब नहीं दे सकती। इसलिए बोर्ड बैठक नहीं बुलाकर जनता सेना बोर्ड भीण्डर पालिका में करोड़ों का भ्रष्ट्राचार कर रहे है।
-पुष्पादेवी सोनी, भाजपा पार्षद

पालिकाध्यक्ष के पास नहीं कोई विकास का विजन – जनता सेना पार्षद

भीण्डर नगर पालिका बोर्ड गठन के तीन वर्ष में एकमात्र बोर्ड बैठक भी तत्कालीन विधायक के स्वागत के लिए हुई थी। वर्तमान पालिकाध्यक्ष के पास भीण्डर नगर के विकास का कोई विजन ही नहीं हैं, इसलिए ना तो बोर्ड बैठक बुलाती हैं और ना ही पार्षदों की सुनवाई होती है। तीन वर्ष के बजट भी बिना बोर्ड बैठक के कैसे पारित करवा दिये ये भी जांच का विषय है। हमें आज दिन तक एक भी बजट की प्रतिलिपी नहीं मिली, जिससे हम जान सकें कि भीण्डर नगर पालिका का वार्षिक बजट कहां-कहां खर्च होगा। हमारी मांग हैं कि बोर्ड बैठक बुलाकर सभी पार्षदों की समस्याएं सुननी चाहिए और भीण्डर नगर में बेहतर विकास कार्य करवाने चाहिए।
-कल्पना व्यास, जनता सेना पार्षद

बोर्ड बैठक नहीं होना भीण्डर की जनता के साथ धोखे जैसा – कांग्रेस पार्षद

भीण्डर नगर पालिका के बोर्ड को तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी केवल एक बोर्ड बैठक होना शर्मनाक करने जैसा है। बोर्ड बैठक नहीं करके सत्ता पर काबिज जनता सेना भीण्डर की जनता के साथ धोखा कर रहे है। नियमित बोर्ड बैठक नहीं होने से भीण्डर के विकास के विजन पर चर्चा ही नहीं हो पाती हैं तो बोर्ड में कई युवा जनप्रतिनिधि अपने नये आइडिया बताने चाहें तो वो भी नहीं बता सकते। इसलिए ही भीण्डर नगर में पिछले तीन वर्षों में विकास ठप हो चुका है। पालिका को जल्द से जल्द बोर्ड बैठक बुलानी चाहिए।
-गोपाल चौबीसा, कांग्रेस पार्षद

पालिका इतिहास में अध्यक्ष का सबसे खराब कार्यकाल – पूर्व पालिकाध्यक्ष

जनता सेना का जो विजन था उसका भुला करके पालिकाध्यक्ष अपनी हठधर्मिता पर काम कर रही है। जिससे जनता सेना को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। हमने पिछले बोर्ड में जो विकास कार्य किये थे उसको देखकर जनता ने पुनः मौका दिया था। लेकिन वर्तमान अध्यक्ष की ऐसी कार्यशैली से जनता के बीच हमने विश्वास खो दिया। ये कोई विकास का काम करना ही नहीं चाहते हैं और ना ही पार्षदों की सुनना। मैं पिछले 13 वर्षों से पार्षद हूं लेकिन इतिहास में सबसे खराब कोई पालिकाध्यक्ष रहा हैं तो वो वर्तमान पालिकाध्यक्ष है। इस बोर्ड की एकमात्र बैठक में जो प्रस्ताव लिये थे उनमें से एक भी काम नहीं हुआ है। आज भीण्डर की हर गली-मोहल्ला परेशानियों से रो रहा है।
-गोवर्द्धनलाल भोई, पूर्व पालिकाध्यक्ष व जनता सेना पार्षद

बार-बार ईओ बदलने से नहीं हुई बैठक, अभी भी कर रखी हैं मांग – पालिकाध्यक्ष

भीण्डर नगर पालिका के तीन वर्ष के कार्यकाल में 18 बार ईओ बदले गये है। इस वजह से बोर्ड बैठक भी आयोजित नहीं हो सकी। मैंने गत 5 फरवरी को ही कार्यवाहक ईओ वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी हुकुम कुंवर को पत्र देकर बोर्ड बैठक आयोजित करने की मांग रखी है। लेकिन अभी तक ईओ की तरफ से बोर्ड बैठक आयोजित करने के लिए कोई पत्र नहीं मिला है।
-निर्मला भोजावत, पालिकाध्यक्ष नगर पालिका भीण्डर

बोर्ड बैठक की तैयारी कर दी हैं शुरू – ईओ

भीण्डर नगर पालिका बोर्ड बैठक के लिए तैयारी शुरू कर चुके है। फरवरी माह में बोर्ड बैठक आहुत करके जल्द ही सभी जनप्रतिनिधियों को सूचित कर देंगे।
-हुकुम कुंवर, कार्यवाहक ईओ व उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर

इसी माह में होगी बोर्ड बैठक, विकास पर करेंगे खुली चर्चा – विधायक

भीण्डर नगर पालिका बोर्ड बैठक के लिए कार्यवाहक ईओ को निर्देश दे दिये हैं, इस फरवरी माह में ही बोर्ड बैठक आयोजित करके नगर के विकास के लिए सभी मुद्दों पर खुली चर्चा करेंगे, ताकि भीण्डर का बेहतर विकास हो सकें।
-उदयलाल डांगी, विधायक वल्लभनगर

ADVT

Exit mobile version