पहली बार लड़कियों के लिए भी क्रिकेट का आयोजन, 8 टीमें ले रही हैं भाग
लड़कों की 64 टीमें खेलेगी ग्रुप स्टेज मैच, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के पुरस्कार
Bhinder@VatanjayMedia
वातांजय मीडिया द्वारा आयोजित भीण्डर क्रिकेट कप सीजन 01 प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मातृशक्ति को समर्पित रहेगा। 19 मर्ई शाम 5 बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में सभी अतिथि महिलाएं होंगी।
वहीं पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता में लड़कियों की टीमों को शामिल किया गया। जिनकी 8 टीमों के बीच मुकाबले खेलें जायेंगे। लड़कों की 64 टीमों के बीच भी पहली बार ग्रुप स्टेज के आधार पर मैच आयोजित होंगे।
लड़कों की टीम की विजेता टीम को एक लाख 11 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा तो वहीं उपविजेता से लेकर 8 नंबर की टीमों तक को पुरस्कार मिलेंगे। वहीं सभी मैच दिन-रात के खेलें जायेंगे।
मातृशक्ति समर्पित उद्घाटन समारोह में ये होंगे अतिथि
भीण्डर क्रिकेट कप सीजन 01 का 19 मर्ई रविवार शाम 5 बजे से भीण्डर के भैरव स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।
मातृशक्ति को समर्पित उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि उदयपुर महाराणी निरुपमा कुमारी मेवाड़ होगी। वहीं अध्यक्षता रानी दीपेंद्र कुंवर भीण्डर करेंगी। अतिविशिष्ट अतिथि में नारी शक्ति के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमारी प्रियंवदा सिंह मेजा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जीगिशा जोशी, वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, वल्लभनगर उपखंड अधिकारी हुकुम कुंवर, विशिष्ट अतिथि में भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, कानोड़ नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डी बार्ई मीणा, कुराबड़ प्रधान कृष्णा मीणा, भीण्डर पूर्व प्रधान यशोधरा कुबेर सिंह चावड़ा, रेखा कुंवर चौहान आदि होंगे।
प्रतियोगिता आयोजन के ये रहेंगे स्पॉन्सर
भीण्डर क्रिकेट कप सीजन 01 के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका स्पॉन्सर की रहेगी। इसके लिए भीण्डर की प्रसिद्ध कनिष्का सिटी मुख्य स्पॉन्सर की भूमिका निभायेगी। वहीं को-स्पॉन्सर में एसआरएम ग्रुप, श्रीनाथ क्रशिंग प्लांट भीण्डर, सुख भगवान क्रशिंग प्लांट भीण्डर, राणा प्रताप संस्थान भीण्डर, टीवीएस गणेशम् भीण्डर, एपेक्स केयर लेबोरेट्री भीण्डर, द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर, तेरी मेरी बेकरी भीण्डर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।इसके साथ ही कर्ई प्रमुख समाजसेवी भी प्रतियोगिता आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान कर रहे है।
पहली बार लड़कियों को क्रिकेट खेलते देखेंगे दर्शक
भीण्डर में पहली बार इस प्रतियोगिता में लड़कियों के लिए क्रिकेट मैचों का आयोजन रखा गया है। जिसके लिए भीण्डर सहित मेवाड़ क्षेत्र की 8 टीमों ने रुचि दिखाते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। प्रतियोगिता में भीण्डर, बड़ीसादड़ी, मावली, उदयपुर, डूंगरपुर क्षेत्र से टीम भाग लेने पहुंचेंगी।
लड़कों की 64 टीमों के बीच होगा मुकाबला
प्रतियोगिता में लड़कों की 64 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ। लड़कों की टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के आधार पर मैच खेले जायेंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को 3-3 मैच खेलने का मौका मिलेगा। ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट दौर शुरू होगा। जिसमें ग्रूप की विजेता 16 टीमों के बीच मुकाबले आगे बढ़ते जायेंगे।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख 11 हजार का पुरस्कार, उपविजेता को 51000 का पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं 3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीमों को 21000, 5 से 8 नंबर तक रहने वाली टीमों को 11000 का पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट फिल्डर, खेल भावना और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
उद्घाटन समारोह सहित सभी मैचों का लाइव प्रसारण
भीण्डर क्रिकेट कप के उद्घाटन समारोह से लेकर प्रतिदिन खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण किया जायेगा। ये प्रसारण वातांजय मीडिया के यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच का लाइव स्कोरकार्ड भी क्रिकहिरोज एप्प पर दिखाया जायेगा।
प्रतियोगिता में दर्शकों के लिए पुरस्कार जीतने का अवसर
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में क्रिकेट खेलने वालों के साथ-साथ देखने वालों को भी पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता देखने आने वाले दर्शकों के लिए एक लक्की ड्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।
बच्चों और महिलाओं के लिए मेले जैसा माहौल
प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए मेले जैसा माहौल रहेगा। यहां बच्चों के मनोरंजन के विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।