भैरव स्कूल में बिग बैश लीग का हो रहा हैं आयोजन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के भैरव स्कूल क्रिकेट मैदान में पिछले तीन दिनों से जारी बिग बैश लीग के मैचों में जमकर चौके-छक्के लग रहे है। जिसमें दर्शक भी रोमांचक मैचों का भरपूर लुत्फ उठा रहे है। द कनिष्का सिटी के तत्वावधान में आयोजित हो रही भीण्डर बिग बैश लीग का उद्घाटन शनिवार को पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
समारोह में भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, किसान नेता कुबेरसिंह चावड़ा, स्वरूपसिंह राणावत आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पहला मैच विधानसभा इलेवन व टीम मेनार के बीच खेला गया। जिसमें अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करके प्रतियोगिता शुरू करवाई।
तीन दिन में रोमांचक मैच, जमकर लगे चौके-छक्के
भीण्डर बिग बैश लीग के आयोजन में पिछले तीन दिनों में 18 मैचों का आयोजन हो चुका है। प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैचों में नवानिया मेवाड़ ने विधानसभा इलेवन को 4 विकेट से हराया, एमबीएस स्कूल भीण्डर ने द वेलगेनो टीम को 7 विकेट से, मातेश्वरी स्पोटर््स ने नवानिया मेवाड़ को 7 विकेट से, स्टार मोबाइल ने द वेलगेनो टीम को 9 विकेट से,
मातेश्वरी स्पोटर््स ने विधानसभा इलेवन को 4 रन से हराया। वहीं दिन का अंतिम मैच काफी रोमाचंक हुआ, जिसमें एमबीएस स्कूल ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 81 रन बनाएं जिसमें जतीन व्यास ने 26 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार मोबाइल टीम भी निर्धारित ओवर में 81 रन ही बना सकी। जिसमें दूर्गेश मालवीया ने 33 व निलेश अहीर ने 28 रन का योगदान दिया।
आज होंगे ये मुकाबले
भीण्डर बिग बैश लीग के चौथे दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से मैच शुरू होंगे। जिसमें द वेलगेनो व किसान एग्रो फुड प्रोडक्ट, नवानिया मेवाड़ व टीम मेनार, किसान एग्रो फुड प्रोडक्ट व द कनिष्का सिटी, नवानिया मेवाड़ व पार्थ एलईडी, द कनिष्का सिटी व द वेलगेनो, पार्थ एलईडी व द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के बीच मैच खेला जायेगा।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.