चुनाव गई बात गई, अब सभी नागरिकों का विधायक, भीण्डर को बनाऊंगा आर्दश नगर – विधायक डांगी
भीण्डर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर के सूरजपोल स्थित कैलाश धर्मशाला में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने नगर पालिका भीण्डर के कर्मचारियों सहित सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाकर कार्यशैली बदलने की चेतावनी दी। सभी को साफ संकेत दिया कि अगर काम नहीं कर सकते तो कार्यवाही के लिए तैयार रहो।
वहीं डांगी ने कहा कि पहले के नेताओं के समय 4-5 ठेकेदारों की इशारों पर काम होता था, वैसा अब नहीं होगा यहां आमजन की सोच के अनुसार भीण्डर और विधानसभा का विकास होगा। शिविर के दौरान भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत, तहसीलदार सुनीता सांखला भी उपस्थित थे।
कर्मचारियों ने ठेकेदारों को सौंप रखी हैं पालिका – डांगी
शिविर को सम्बोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच हैं कि प्रत्येक गरीब और पात्र परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए शिविर आयोजित करके लोगों तक ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
भीण्डर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाना का संकल्प हैं, इसके लिए मेरे साथ आप सभी का सहयोग भी जरूरी है। पहले के विधायकों की तरह मेरा का कामकाज नहीं रहेगा मैं आमजन की बातों को सुनकर काम करूंगा, मैनेज करने वाला काम मेरे कार्यकाल में नहीं होगा। भीण्डर नगर पालिका ठेकेदारों को सौंप रखी हैं, इसके जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी है। ऐसे कर्मचारियों को मैं भी नहीं बचाऊंगा, जो गलत काम करेगा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। आबादी क्षेत्र में 11 केवी लाइन हटा नहीं पा रहे, उसको तुरन्त हटवाओ।
भाजपा सरकार में सभी अपना सिस्टम बदल दें – डांगी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डांगी ने कहा कि अब भाजपा सरकार आ चुकी हैं, इसलिए नगर पालिका में भी चला आ रहा सिस्टम बदलना पड़ेगा, इसके लिए मुझे कड़े से कड़े कदम उठानें होंगे तो उठाऊंगा। भीण्डर नगर पालिका में पट्टे बांटने के नाम से अवैध वसुली नहीं करके नगर पालिका की आय बढ़ाने का काम करें।
भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर पाबंधी लगाई जाएं, पालिका कर्मचारी नियुक्त करके वाहनों से वसुली करो। 4-5 भामाशाह भीण्डर नगर को चलाने का ठेका ले रखा हैं, ये जो नेता जितता हैं उसके द्वार चले जाते हैं लेकिन मेरे द्वार ऐसे लोगों के लिए बंद है। भीण्डर हॉस्पिटल में चिकित्सक बाहर की दवाइयां ज्यादा लिख रहें हैं, सभी चिकित्सकों के कमरों में कैमरे लगाएं जाएं ताकि इन पर नजर रखी जा सकें। वहीं चिकित्सकों से अपील हैं कि ज्यादा से ज्यादा निशुल्क दवा योजना की दवाइयां लिखे ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो।
26 जनवरी तक लेंड सीडिंग कर दे – डांगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर पटवारी ने बताया कि पोर्टल बंद होने से भीण्डर तहसील की लेंड सीडिंग नहीं कर पा रहे हैं इस पर विधायक ने कहा कि पोर्टल मैं शुरू करवा दूंगा आप 26 जनवरी तक सभी लेंड सीडिंग का काम कर देंवे। विधानसभा क्षेत्र में सभी कर्मचारी अपना पुरानी कार्यशैली को सुधार दें मैं किसी को हटा नहीं रहा हूं, लेकिन अगर आमजन के काम नहीं हुए तो कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें।
भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत सभी जगह सड़कें खोदकर करके निर्माण नहीं करने को लेकर विधायक डांगी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता परसाराम को फटकार लगाई कि जब तक सभी सड़कें बन नहीं जाएं तब तक ठेकेदार को भुगतान मत करना। भीण्डर के नागरिक परेशान हो रहे हैं लेकिन जलदाय विभाग सुन नहीं रहा है। डांगी ने कहा कि चुनाव गये बात गये, जीतने के बाद विधायक सभी का हूं, भीण्डर मेरा परिवार हैं आप किसी भी राजनीतिक दल के हो।
मैं बिना भेदभाव के भीण्डर को आदर्श नगर बनाने का काम करूंगा। सप्ताह में एक दिन भीण्डर पंचायत समिति में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित रहूंगा। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चमनलाल सोनी, पार्षद सुरेश कंठालिया, महामंत्री विनोद मोर्य, कृष्णगोपाल मुंदड़ा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेमशंकर पण्डिया, हीरालाल पण्डिया, मुरली तिवारी, विकास सुथार, महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा चौबीसा, महामंत्री तिलक व्यास, मीना टेलर आदि उपस्थित थे।
ADVT