भादवी बीज पर निकला बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा, रामरसोड़े का हुआ समापन

भादवी बीज पर निकला बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा, रामरसोड़े का हुआ समापन

भीण्डर के विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा, जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

Bhinder@VatanjayMedia

भादवी बीज के अवसर पर लोकदेवता बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरूवार को विशाल शोभायात्रा व रामदेव सेवा समिति के 15 वें वर्ष राम रसोडे के समापन पर यजमान मनोज डडवाड़िया उदयपुर द्वारा हवन किया गया। सेवा समिति अध्यक्ष व नगर पालिका उपाध्यक्ष मगनी राम रेगर के नेतृत्व मे लोक देवता बाबा रामदेव जी के 672 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में रामदेव सेवा समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

जिसमें घोड़े बेंडबाजे के साथ बग्गी मे सवार रामरेवाड़ी मे बिराजमान बाबा की असवारी के साथ भीण्डर के नीलकंठ महादेव सूरजपोल से रावलीपोल, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल, अस्पताल मार्ग से सूरजपोल होते हुए रेगर समाज मन्दिर पहुंच कर मुख्य आरती कर प्रसाद वितरण कर समापन हुआ।

इस दौरान मार्ग में विभिन्न व्यापार संगठन, राजनैतिक संगठन व समाजसेवी द्वारा पुष्पवर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शाम को विशाल सत्संग का आयोजन कर बाबा को बाल भोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों के साथ सैकड़ों महिलाएं व युवा मेवाड़ी भजनों व गानों की धुन पर थिरकते नजर आए।

इस अवसर नेणी राम रेगर, केसुलाल, नाथुपलिया, कन्हैयालाल चंगेरीवाल, विजय राज जनुतरिया, रमेश वागोरिया, भागीरथ जाटोलिया, मनोज बागोरिया, रामचन्द्र मोर्य, सुखलाल वागोरिया, सवराज रेगर, यशवंत रेगर, पुरण रेगर, विनोद वागोरिया, बीना जाटोलिया सहित कई धर्मप्रेमी मौजुद रहे।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.