Site icon Vatanjay Media

पूर्व छात्रों के सहयोग से बनेगी रसायन प्रयोगशाला

भीण्डर के भैरव स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजन

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विद्यार्थी लोकेश भट्ट व राहुल सक्सेना थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य रोहित दवे ने की। विशिष्ट अतिथि सुरेश कंठालिया, इंद्रलाल फांडोत, प्रकाश वया, किशनलाल चौबीसा, मुरलीधर भोजावत, गजेंद्र मेहता, मीना टेलर, जगदीश शर्मा, अली असगर बोहरा, सुनील आमेटा, दिनेश व्यास, फकीर मोहम्मद, दिनेश शर्मा, कैलाश सुथार, लीलाधर सोनी आदि थे।

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की, इस अवसर पर प्रतिभावान साथी छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के पूर्व छात्र लोकेश भट्ट एवं राहुल सक्सेना ने विद्यालय में रसायन प्रयोगशाला बनाने के लिए 51 हजार सहयोग राशि दी। साथ ही वत्स ग्रुप की तरफ से 6000, मुरलीधर भोजावात की तरफ से 5000, दिनेश व्यास की तरफ से 5000, नाना लाल चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से 5100, कृष्ण चंद्र आमेटा की तरफ 11000, किशन लाल चौबीसा ने 1000, सुनील आमेटा ने 1000, जगदीश शर्मा ने 500 की राशि भेंट की। अंत में हिम्मत लाल गांछा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इन्दु नागदा एवं नेहल चौबीसा ने किया।

Exit mobile version