भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव संस्कृति का आयोजन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव संस्कृति 2024 का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप करण सिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता भीण्डर एज्यूकेशन सोसायटी संस्थापक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की। विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य कॉलेज निदेशक दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर, ज्योति कुंवर भीण्डर, प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार आदि थे।
अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वजित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। वार्षिकोत्सव संस्कृति 2024 में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बलिदान की प्रतीक के रूप में विख्यात मां पन्नाधाय पर नाट्यमंचन प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने मेवाड़ी संस्कृति के साथ-साथ हिन्दी, पंजाबी गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। वहीं एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति ने भी खुब सुर्खियां बटोरी।
समय और काबिलियत दिलाती हैं सफलता -राठौड़
मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप करण सिंह राठौड़ ने कहा कि जीवन में सफल बनने के लिए तीन चीजों को खास ध्यान में रखना है। पहला समय, दूसरा काबिलियत और मोटिवेशन। समय का प्रबंध करना जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण हैं दूनिया में जो सफल हुए व्यक्ति हैं वो बिना समय प्रबंध के सफल हो ही नहीं सकते।
दूसरी काबिलियत, अगर आपने जिन्दगी में जिस क्षेत्र में पारंगत हो गये हो तो आपको कोई भी सफल होने से नहीं रोक सकता। मोटिवेशन जिन्दगी का अहम हिस्सा हैं, अगर मोटिवेशन मिलना बंद हो जाएं तो जिन्दगी रूक जायेगी।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि शिक्षा के साथ अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। संचालन चेतना सांरगदेवोत, दिव्या सांरगदेवोत, चिन्मय चौबीसा, जतिन व्यास ने किया। पुरस्कार वितरण संचालन दक्षा चौबीसा ने किया।
कोमल राणावत ने जीता हनुतसिंह अवार्ड
द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज कॉडिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि पारितोषिक वितरण में अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण छात्रवृति पुरस्कार लेफ्टिनेंट जनरल हनुतसिंह एमवीएसआई अवार्ड बीए प्रथम वर्ष की एनसीसी कैडेट कोमल राणावत को मिला।
इसके अलावा एनसीसी बेस्ट कैडेट छात्र वर्ग में नागेंद्र सिंह राणावत व छात्रा में हर्षिता चौहान, बेस्ट स्टूडेंट 2023-24 जीवन कुंवर शक्तावत, बेस्ट स्टॉफ शारीरिक शिक्षक जीतमल लौहार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा निबंध लेखन प्रतियोगिता विजेता लक्ष्मी अहीर, माया कुमार अहीर, प्रियंका चौहान, मेहंदी प्रतियोगिता विजेता कृष्णा सांरगदेवोत, अंशुल प्रजापत, अलफिया बोहरा, खेल में उत्कृष्ठ खिलाड़ी के रूप में मनीषा अहीर, रोहित जणवा, नरेन्द्र सिंह राठौड़, मदनलाल गाडरी, बद्रीलाल जणवा, गोपाल पटेल, पिंटु कुमार, दीपक व्यास, कोमल कुमारी राणावत, पायल चौबीसा, निशा अहीर, नेहा कुम्हार, दूर्गा जाट, गिरिराजसिंह मीणा, उदयलाल लौहार, घनश्यामसिंह शक्तावत, पंकज श्रीमाली, भावना भोई, रोहित जणवा को पुरस्कृत किया गया।
वहीं शिक्षा क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमकुम वैरागी, उम्मेहानी बोहरा, कृष्ण कुंवर चौहान, सोफिया अख्तर को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह सौंप करके पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ. रीतु वैरागी, डॉ. कृष्णकांत, राणाराम देवासी, कैलाश रेगर, निशा उपाध्याय, दिनेश मेनारिया, पवन पारासर, कल्पना चौबीसा, पूजा चौबीसा, पुष्कर रावत, नरेन्द्र सिंह शक्तावत, कैलाश डांगी, दक्षा चौबीसा, प्रेमसिंह, प्रेमलता चौबीसा आदि उपस्थित थे।