Site icon Vatanjay Media

जनता सेना ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा पत्र, रखी मांग…..

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों से करवाया अवगत

Bhinder@VatanjayMedia

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को जनता सेना राजस्थान ने गुरूवार को एक पत्र सौंप करके वल्लभनगर विधानसभा के लिए विभिन्न मांगें रखी। जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के हस्ताक्षशुदा पत्र को भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा ने सांसद सीपी जोशी को बांसड़ा शिविर में पत्र सौंप करके वल्लभनगर विधानसभा की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।

जनता सेना राजस्थान द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र में बताया कि पिछली सरकार के दौरान हमारे द्वारा विभिन्न मांगों को तत्कालीन सरकार के समक्ष रखा, लेकिन कोई भी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में आपके नेतृत्व में भाजपा ने बहुमत हासिल करके भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का गठन किया है।

वर्तमान भाजपा सरकार से मांग हैं कि भीण्डर को जिला घोषित करें, भटेवर से धरियावद सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण करवाएं, खेरोदा से रूण्डेड़ा सड़क का निर्माण, भीण्डर व कानोड़ नगर में बाईपास निर्माण, भटेवर में राजकीय महाविद्यालय, सेटलमेंट विभाग द्वारा पैमाइश में की गई गलतियों को विभाग द्वारा स्वविवेक से सुधार, कानोड़ में तहसील भवन व भीण्डर में उपजिलाधीक्ष कार्यालय का निर्माण, पेयजल हेतु जलजीवन मिशन से वंचित पंचायतों व गांवों को जोड़ना, टीएसपी घोषणा से वंचित गांवों को टीएसपी में शामिल करना, अमरपुरा खालसा में बनाएं गये खेलगांव को सभी संसाधन उपलब्ध कराकर क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना सहित विभिन्न मागों को पूरा किया जाएं।

Exit mobile version