भीण्डर के डोरकुंआ गांव की घटना, पीहर पक्ष ने पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर थानार्न्तगत डोरकुंआ गांव में एक विवाहिता ने पति के लव अफेयर से परेशान होकर आत्महत्या कर दी। इसको लेकर पीहर पक्ष ने पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज, लव अफेयर, मारपीट सहित मानसिक रूप से परेशान कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया और मृतका का अंतिम संस्कार भी पीहर पक्ष द्वारा किया गया। भीण्डर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
7 वर्ष पहले हुई थी शादी, पति के अफेयर से थी परेशान
भीण्डर थाना अनुसार मृतका के भाई शैतानसिंह पिता पृथ्वीसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी छोटी बहन सुमन कुंवर का विवाह वर्ष 2018 में भीण्डर के निकट डोरकुंआ गांव निवासी राजेन्द्र सिंह पिता रतनसिंह शक्तावत से हुआ था।
मृतका के पति राजेन्द्र सिंह का गांव की एक महिला के साथ पिछले दो वर्ष से लव अफेयर चल रहा है, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच कहासुनी भी होती थी और विवाहिता परेशान भी थी। इसके अलावा करीब 6 माह पूर्व ससुराल वालों ने डोरकुंआ में जमीन बेचकर दूसरे स्थान पर जमीन खरीदने की बात को लेकर भी घर में विवाद हुआ तो राजेन्द्र सिंह ने कई बार विवाहिता के साथ मारपीट की।
ससुर रतन सिंह व सास कैलाश कुंवर व ननद सुशीला कुंवर ने भी विवाहिता को मानसिक रुप से कई बार प्रताड़ित किया। इन सभी बातों से परेशान होकर 3 मई शनिवार दोपहर करीब 2 बजे विवाहिता सुमन कुंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह शक्तावत (24) ने जहर का सेवन कर दिया, जिससे तबीयत खराब हो गई और भीण्डर हॉस्पिटल में लेकर आएं जहां इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई।
मृतका का शव मोर्चरी में रखवा करके पीहर पक्ष को सूचना दी गई। जिसमें उनको बताया कि सुमन कुंवर की तबीयत खराब हो गई, जिसको हॉस्पिटल लेकर आएं, जहां उसकी मौत हो गई।
दो मासुम बच्चियों को छोड़ चुनी आत्महत्या
मृतका सुमन कुंवर के भाई शैतानसिंह ने बताया कि मेरी बहन के दो पुत्रियां बिट्टू (4) व पूजा (3) है। मृतका पति के लव अफेयर, रोजाना के लड़ाई-झगड़ों से मानसिक रूप से ऐसी परेशान हो गई कि इन दोनों मासूम को छोड़ करके आत्महत्या चुन ली।
मृतका ने अपने घर में ही दोपहर को जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद तबीयत खराब होने पर घर वालों को पता चलने पर भीण्डर हॉस्पिटल लेकर आएं, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा पीहर पक्ष को सौंपा शव
भीण्डर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने बताया कि मृतका के भाई शैतानसिंह की रिपोर्ट पर रविवार को भीण्डर हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा करके शव पीहर पक्ष को सौंपा गया। पीहर पक्ष ने मृतका का अंतिम संस्कार कपासन थानार्न्तगत वैणीपुरिया गांव में किया गया। इससे पहले भीण्डर हॉस्पिटल के मोर्चरी के बाहर दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये थे। पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष ने शव पीहर वैणीपुरिया ले जाने का ही निर्णय किया।
पिता ने धुमधाम से किया था विवाह, एक माह पहले भी दिये पैसे
मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका सुमन कुंवर का विवाह पिता पृथ्वीसिंह ने बड़े धुमधाम से किया था। इसके लिए पृथ्वीसिंह ने अपनी खेती वाली जमीन तक गिरवी रख दी थी। वहीं वर्तमान में रोजगार के लिए पृथ्वीसिंह अपनी पत्नी के साथ बाहर काम कर रहे थे। जब अपनी बेटी का शव देखा तो रो-रो करके बुरा हाल हो गया। वहीं भाई शैतानसिंह ने बताया कि पति राजेन्द्र सिंह ने एक माह पहले पैसों की मांग की थी, जिस पर एक लाख सत्तर हजार रूपये भेजे थे। भाई का मोर्चरी के बाहर रो-रो करके बुरा हाल हो रहा था।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.