भीण्डर की आर्ची मुणेत ने शतरंज में दिखाया दम, स्कूल में हुआ सम्मान

भीण्डर की आर्ची मुणेत ने शतरंज में दिखाया दम, स्कूल में हुआ सम्मान

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में आर्ची मुणेत का बेहतर प्रदर्शन, उदयपुर को दूसरा स्थान

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की 10 वीं कक्षा की छात्रा आर्ची मुणेत ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर को प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान दिलाने में कामयाब रही। वरिष्ठ अध्यापक पंकज आमेटा के सानिध्य में आर्ची मुणेत उदयपुर के एमडीएस स्कूल आयोजित 68वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरा स्थान हासिल करके राज्य स्तर पर चयन कराया था।

जिस पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामपुरा कोटा में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्ची मुणेत ने उदयपुर जिले को दूसरा स्थान दिलाने में कामयाब रही। आर्ची ने कुल 8 राउंड में से 6 राउंड में जीत हासिल की। उल्लेखनीय हैं कि आर्ची पिछले तीन सालों से लगातार बेहतर प्रदर्शन करके राज्य स्तर प्रतियोगिता में स्थान बना रही है।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

 

विद्यालय में हुआ स्वागत-अभिनंदन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके भीण्डर लौटने पर आर्ची मुणेत का विद्यालय में स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज आमेटा, डॉ.मानाराम चौधरी, रामनारायण जणवा, रविन्द्र सिंह, अपूर्व आमेटा, राजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र मीणा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित था।

इस दौरान पंकज आमेटा ने कहा कि आर्ची मुणेत ने शतरंज में बुद्धिमता का खेल दिखाते हुए लगातार सफलता का परचम लहरा रही है। इसमें एक साल पहले भी राज्य स्तर पर अपनी द्वितीय पोजीशन हासिल की ओर एक बार फिर से अपने विरोधियों के मोहरों को मात देते हुए ये साबित कर दिया कि बुद्धिमता किसी की मोहताज नहीं होती आर्ची की इस सफलता पर स्थानीय विद्यालय के स्टॉफ ने स्वागत करते हुए सम्मानित किया।

ADVT

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.