Bhinder@VatanjayMedia
मादक पदार्थ की रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत भीण्डर पुलिस ने रविवार को 246 किलो अफीम डोडा चुरा पकड़ा। भीण्डर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने रविवार को वरणी से तेलनखेड़ी रोड पर हरि गाडरी के कुएं के समीप बांस के झुरमुट के बीच काले कट्टे मिले।
जिनकी जांच की तो उसमें अफीम डोडा चुरा भर रखा था। पुलिस ने कुल आठ प्लास्टिक के काले रंग के कट्टें जब्त करके भीण्डर पुलिस थाने लेकर आई, जिनको तोल किया गया तो कुल 246 किलो 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा पिसा हुआ जब्त किया।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच कानोड़ थानाधिकारी मुकेश खटीक को सौंप दी। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हेड कॉस्टेबल कानाराम, भैरूलाल, कॉस्टेबल जालिमसिंह, हींगलाजदान, निखिल, महिपाल, दूधाराम, शंकरलाल, यश त्रिवेदी, बाबुलाल आदि शामिल थे।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.