खेल दिवस पर राणा प्रताप के 10 खिलाड़ी सम्मानित

खेल दिवस पर राणा प्रताप के 10 खिलाड़ी सम्मानित

सुखाड़िया विवि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सुखाड़िया विवि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राणा प्रताप संस्थान भीण्डर के 10 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग थे।

अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्ड विजयसिंह चौहान, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी आदि थे।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

राणा प्रताप संस्थान के शारीरिक शिक्षक धनंजय चौबीसा ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान के 10 खिलाड़ियों ने विवि की विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के बदौलत खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।

जिसमें बेस्ट एथलेटिक्स राजू माली, बेस्ट खिलाड़ी सॉफ्टबॉल नितीन चौधरी, ऑल इंडिया अमेरिकन फुटबॉल विजेता टीम सदस्य पायल मेनारिया, महिमा वैष्णव, अंजली मीणा, हेण्डबॉल में निशा कुंवर व संयोगिता राठौड़, तीरदांजी में खुशी व आदित्य कलाल को प्रमाण पत्र व नकद राशि दी गई।

सभी खिलाड़ियों को संस्थान के अध्यक्ष गणपतलाल मेनारिया, निदेशक डॉ.राजेन्द्र मेनारिया, प्राचार्या डॉ. शारदा कंवर, प्राध्यापक डॉ.नरेन्द्र शर्मा, राजाराम यादव, ललित कुमार छीपा, केसरसिंह भण्डारी सहित संस्थान परिवार ने स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.