स्वामी विवेकानंद परिषद ने 12 वें स्थापना दिवस पर लगाएं 51 पौधे

स्वामी विवेकानंद परिषद ने 12 वें स्थापना दिवस पर लगाएं 51 पौधे

Bhinder@VatanjayMedia

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर का 12 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिषद की और से सरकारी हॉस्पिटल में संचालित अन्नपूर्णा रसोई में 170 व्यक्तियों एवं कैलाश धर्मशाला में संचालित अन्नपूर्णा रसोई में लगभग 120 लोगों को निशुल्क भोजन कराया गया।

दोपहर 2 बजे बीजमाता परिसर में वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया और 51 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए। इसके बाद बीजमाता परिसर में सायंकाल 4 बजे से वार्षिक बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबीसा, मुख्य अतिथि भामाशाह ईश्वर लाल एवं कैलाश मन्दावत थे। विशिष्ट अतिथि दिनेश सोनी, प्रकाश वया, मदन जोशी, खोजमा अली बोहरा, जगदीश सुथार, गोपी कृष्ण आमेटा आदि थे।

बैठक में सचिव गोपी कृष्ण आमेटा द्वारा वर्षभर आय-व्यय का विस्तृत विवरण, सम्पादित कार्यों की समीक्षा को परिषद के सामने प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष मांगीलाल साहू ने परिषद सदस्यों को वर्ष भर में सेवा प्रकल्पों में किए गए कार्यों के लिए बधाई एवं भामाशाहों को उनके द्वारा दिए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से परिषद ने यह कार्य करने का बीड़ा उठाया एव पूर्ण किया। मुख्य अतिथि प्रकाश वया ने कहा की सेवा कार्य में मन प्राण से जुड़कर जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत बड़ा धर्म है। बैठक में भामाशाह सुखलाल साहू, मनीष आमेटा, शरद अग्रवाल, अलीअसगर मेवाड़, खोजमा भाई बोहरा, ओम प्रकाश चौबीसा, मदन चौबीसा, कन्हैया लाल देशबंधु, दिनेश सोनी आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर वर्ष 2024-26 तक के लिए सर्व समिति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें मांगीलाल साहू अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबीसा, उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा मेवाड़, राजेंद्र सिंह दाहीमा, सचिव गोपी कृष्ण आमेटा, सहसचिव ओम प्रकाश सुथार, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र कुदाल, सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सहित संरक्षक के रूप में डॉक्टर नरेंद्र सिंह शक्तावत, प्रकाश वया, जगदीश सुथार, दशरथ लाल आमेटा, भगवती लाल आमेटा, खोजमा अली बोहरा, एवं राजमल पचोरी को नवीन संरक्षक के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.