भीण्डर की पेयजल योजना में महाघोटाला, नल कनेक्शन के नाम से लाखों की अवैध वसूली!

भीण्डर की पेयजल योजना में महाघोटाला, नल कनेक्शन के नाम से लाखों की अवैध वसूली!

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक नल कलेक्शन के लिए 1000 से 1200 की अवैध वसूली

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में जलदाय विभाग की योजना के तहत डाली जा रही नई पाइप लाइन से नल कनेक्शन में जमकर अवैध वसूली हो रही है। यहां पर ठेकेदार के कर्मचारी निशुल्क कनेक्शन के बजाएं उपभोक्ताओं से 1000 से 1200 रूपये तक वसूल रहे है। सैकड़ों उपभोक्ताओं से लाखों की अवैध वसूली होने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण करके बैठे है। जबकि प्रत्येक नल कनेक्शन के लिए सरकार द्वारा 2304 का बजट दिया जा रहा है।

3000 कनेक्शन से लाखों की वसूली!

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में योजना के तहत 2500 कनेक्शन निर्धारित किये गये थे, लेकिन अभी तक 3000 से ज्यादा कनेक्शन हो चूके है। यहां संबंधित ठेकेदार फर्म द्वारा पाइप लाइन से घर तक नल कनेक्शन नहीं देकर केवल एक 4-5 फीट का पाइप छोड़ देते है। इसके बाद कनेक्शन को सही करवाने के लिए ठेकेदार द्वारा लगाएं हुई टीम पीवीसी पाइप से कनेक्शन के बदले 1000 से 1200 रूपये वसूल करती है। जिसमें पाइप लाइन सड़क में डालकर उपभोक्ता के घर तक पाइप पहुंचाते है।

इसमें सभी प्रकार की सामग्री उपभोक्ता द्वारा लगाई जाती है। प्रत्येक उपभोक्ता के एक नल कनेक्शन पर ठेकेदार के कर्मचारियों को करीब 1000 और नल कनेक्शन सामग्री के 800 से 1000 रूपये लगते है। जिससे एक कनेक्शन पर उपभोक्ता के 2000 से 2500 रूपये खर्च हो रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं करीब 3000 कनेक्शनों से 30 लाख से ज्यादा की राशि अवैध रूप से वसूली जा चूकी है।

ठेकेदार ऐसे कर रहे हैं अवैध वसूली

भीण्डर में ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद निशुल्क कनेक्शन ऐसा करते हैं जो दो दिन भी नहीं रूक सकता। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन पर फ्यूल लगाकर एक प्लास्टिक का पाइप जोड़ करके बाहर खुला छोड़ दिया जाता है। ये पाइप उपभोक्ता के घर के दरवाजे तक भी नहीं पहुंचता है।

इसके बाद मार्ग से आवाजाही होने से पाइप दो-तीन दिन में ही खराब होने लग जाता है। इससे बचने के लिए उपभोक्ता को मजबूरी में कनेक्शन सही करवाना पड़ता हैं तो इसके लिए ठेकेदार रोड खुदाई के नाम से 1000 से 1200 रूपये वसूल करता है। वहीं उपभोक्ता को भी करीब 1000 रूपये की सामग्री लानी पड़ती है। इसमें जिन लोगों को रोड खुदाई के लिए लगा रखा हैं उनको प्रत्येक कनेक्शन के नाम से 100 रूपये मिलते हैं दूसरी राशि ठेकेदार व उसकी टीम की जेब में जाती है।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

अवैध कनेक्शन देने में भी हुई जमकर वसूली

भीण्डर क्षेत्र में सैकड़ों अवैध कनेक्शन किये जा रहे हैं, जिनका जलदाय विभाग के पास कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। पूरानी पाइप लाइनों से चले आ रहे अवैध कनेेक्शन को नई लाइन से जोड़ने के लिए ठेकेदार के कार्मिकों ने जमकर अवैध वसूली करके कनेक्शन कर दिये। जिससे ऐसे अवैध उपभोक्ताओं के बिना बिल ही पेयजल की सुविधा मिलेगी।

एक कनेेक्शन पर सरकार दे रही हैं 2304 रूपये

भीण्डर में जलदाय विभाग की योजना में सरकार प्रत्येक नल कनेक्शन के लिए 2304 रूपये खर्च कर रही है। विभाग द्वारा जारी योजना के विवरण में बताया कि प्रवाह नियंत्रण वाल्व 0.5 दबाव पर 5 एलपीएम डिस्चार्ज लगाना, इस कार्य में उपयुक्त आकार की खुदाई के साथ सर्विस लाइन बिछाकर गड्ढे को भरना। अतिरिक्त खोदी गई मिट्टी का निपटान करना, इलेक्ट्रोफ्यूजन सैडल पीस, गनमेटल फेरूल 4.0 मिमी, जीएम फुल-वे वाल्व, 20 मिमी नाममात्र व्यास वाले एमडीपीई पाइप सहित पीने योग्य पानी के लिए विधिवत फिटिंग प्रदान करना। पाइप के साथ पीपीआर-सी पाइप का उपयोग करके जमीन स्तर से ऊपर परिसर में एक नल व मीटर बॉक्स लगाना। इसके लिए एक कनेक्शन पर 2304 रूपये दिये जा रहे है।

इनका कहना

भीण्डर में जलदाय विभाग की योजना में उपभोक्ताओं को निशुल्क कनेक्शन देने है। अगर ऐसी कोई शिकायत हैं तो उसकी जांच करके उचित करवाई करवायेंगे।
-परसाराम बिजरणिया, सहायक अभियंता जलदाय विभाग भीण्डर

भीण्डर में जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक ही काम किया जा रहा है। नगर की सभी सड़कों को खोदने के बाद अभी तक ठीक नहीं किया हैं और अब ये मामला सामने आया है। अगर उपभोक्ताओं से इस प्रकार अवैध वसूली की हैं तो सरकार को ठेकेदार की जांच करवा करके कार्यवाही की जानी चाहिए।
-रणधीर सिंह भीण्डर, पूर्व विधायक वल्लभनगर

अगर इस प्रकार का मामला हैं तो विभाग से जांच करवा करके ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करवायी जायेगी।
-उदयलाल डांगी, विधायक वल्लभनगर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.