बंसती पंचमी के अवसर मां सरस्वती प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बंसती पंचमी के अवसर मां सरस्वती प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

भीण्डर में निकली भव्य शोभायात्रा, हवन-पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुई प्रतिष्ठा

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में बसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई। स्वामी विवेकानंद परिषद भीण्डर की पहल पर भामाशाह कैलाश मंदावत, ईश्वर लाल मंदावत के द्वारा मां सरस्वती मंदिर की स्थापना कर मूर्ति प्रतिष्ठित की गई।

मां सरस्वती मूर्ति स्थापना से पूर्व संध्या पर आचार्य राजेंद्र व्यास के नेतृत्व में 5 पंडितों द्वारा हवन पूजन शुरू हुआ, जिस पर बुधवार सुबह विधिविधान द्वारा शुभ मुहूर्त में विद्यालय में मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर सदर बाजार, मोचीवाड़ा, रामपोल, हॉस्पिटल रोड होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान कैलाश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक उदय लाल डांगी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, महावीर वया, पार्षद लता चौबीसा, परिषद संरक्षक प्रकाश वया, जगदीश सुथार, अध्यक्ष मांगीलाल साहु, गोपी कृष्ण आमेटा आदि थे।

स्वामी विवेकानंद परिषद के संरक्षक प्रकाश वया ने दोनों भामाशाहों का अभिनंदन पत्र वाचन कर भामाशाह सम्मान परिषद द्वारा किया गया। समस्त अतिथियों का विद्यालय एवं परिषद की ओर से संयुक्त रूप से सम्मान किया गया सभी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। विद्यालय की ओर से परिषद पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भामाशाह ईश्वर लाल मंदावत, कैलाश मंदावत द्वारा नगर के समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत लगभग 9000 बच्चों को भोजन प्रसाद ग्रहण करवाया। विद्यालय संस्था प्रधान कैलाश शर्मा ने सभी का स्वागत कर विद्यालय की समस्याओं से अवगत करवाया, शारीरिक शिक्षक हीरालाल सुथार धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रेम शंकर पण्डिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चमन सोनी, मुरली मनोहर तिवारी, सुरेश कंठालिया, गोपाल चौबीसा, दशरथ आमेटा, भगवती आमेटा, योगेश्वर आमेटा, राजेश जैन, गिरीश चौबीसा, , मदन जोशी, मदन चौबीसा, जानकी लाल चौबीसा, प्रकाश चंद्र कुदाल आदि उपस्थित रहे। संचालन ओमप्रकाश मंदावत ने किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.