जेठालाल की कॉमेडी से हाड़ी रानी की ऐतिहासिक गाथा की रही मनमोहक प्रस्तुतियां

जेठालाल की कॉमेडी से हाड़ी रानी की ऐतिहासिक गाथा की रही मनमोहक प्रस्तुतियां

वार्षिकोत्सव उड़ान में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

एमबीएस स्कूल व डीएस एकेडमी के वार्षिकोत्सव उड़ान का आयोजन

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के एमबीएस स्कूल व डीएस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिकोत्सव उड़ान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भीण्डर एज्यूकेशन सोसायटी संस्थापक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर थे।

अध्यक्षता दलपतसिंह शक्तावत ने की। विशिष्ट अतिथि भीण्डर एज्यूकेशन सोसयटी सचिव प्रणवीरसिंह भीण्डर, ज्योति कुंवर, एसेंट कोचिंग निदेशक मंगलाराम देवासी, मनोहरसिंह राव, रोशन पालीवाल, अलीअसगर बोहरा, बाकीर बोहरा, राजमल नागदा, जेकुद्दीन बोहरा, मनसुख जैन, जगदीश सुथार, प्रकाश कुदाल आदि थे।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की तो वहीं बच्चों ने हास्य नाटक जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को लोटपोट किया। वहीं हाणी रानी वृतांत की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर वर्षभर की प्रतिभाओं का अतिथियों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के देवनारायण सिंह शक्तावत ने बताया कि भीण्डर नगर में 29 वर्ष पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थीओ को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्र के पहले अंग्रेजी माध्यम एमबीएस स्कूल की स्थापना की थी। यहां से अध्ययन कर निकले कई छात्र आज सरकारी व निजी क्षेत्रों ने पदों बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो देश- विदेश में सेवाएं दे रहे है।

जुलाई माह तक प्राथमिक कक्षाओं व छात्राओं का प्रवेश बिल्कुल फ्री

विद्यालय के देवनारायण सिंह ने बताया प्राथमिक कक्षाओं व छात्राओं को जुलाई माह तक निशुल्क शिक्षा खेल खेल में व विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उपलब्ध करवायेंगे व छात्राओं का प्रवेश निशुल्क रहेगा। निशुल्क कक्षाएं गुरुवार 18 जनवरी 2024 से प्रारंभ कर दी जाएगी। इस अवसर पर प्रभा चौबीसा, हेमंत आमेटा, सुरेश साहु, सुशीला चौबीसा, यश मंदावत, प्रद्युमन सिंह चौहान, रणजीतसिंह चौहान, भाविन आमेटा, गजेन्द्रसिंह शक्तावत, तनुश्री सोलंकी, देवीलाल गाडरी, धीरज चौहान, धु्रव वैष्णव, राकेश चौबीसा, राजनंदनी चौबीसा, मुक्ता शक्तावत, सकीना बोहरा, दिया माहेश्वरी, स्नेहलता जैन, सकीला बानू, कुसुम चौबीसा, वैभवी ब्रजेश सोमानी, अंजु चौबीसा, महेंद्र सिंह हाड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उम्मेहानी बोहरा ने किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.