जनता सेना मेवाड़ में उतारेगी प्रत्याशी, वल्लभनगर में 4 को नामांकन

जनता सेना मेवाड़ में उतारेगी प्रत्याशी, वल्लभनगर में 4 को नामांकन

भीण्डर राजमहल में आयोजित हुई कार्यकर्ताओं की बैठक, भीण्डर के संघर्ष पर फिल्म का भी हुआ विमोचन

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@Vatanjaymedia

जनता सेना राजस्थान की मंगलवार को भीण्डर राजमहल में विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनता सेना संरक्षक व वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि मेवाड़ में कई नेता सम्पर्क में हैं और जल्द चुनाव लडवाने के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। वहीं वल्लभनगर विधानसभा का 4 नवंबर को नामांकन करना भी तय कर दिया है। बैठक के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म का भी विमोचन किया गया।

भाजपा को जरूरत होगी तो बढ़ायेगी हाथ – भीण्डर

जनता सेना की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि पिछले कई दिनों से वल्लभनगर विधानसभा को चल रही सभी खबरें फर्जी है। भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर ली, अभी तक टिकट फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन अपने तय कर लिया हैं कि 4 नवंबर तक नामांकन करना है। लेकिन 30 अक्टूबर तक अल्टीमेटम भी हैं कि निर्णय करके अवगत करवा दे। मेवाड़ के 14 जगहों से नेताओं के फोन आ गये हैं वो अपने निर्णय का इंतजार कर रहे है। इसलिए 30 अक्टूबर को तय कर लेंगे और मेवाड़ में उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

अबकी बार आर-पार होकर लड़ना हैं चुनाव

बैठक में भीण्डर ने कहा कि अबकी बार आर-पार की लड़ाई लड़नी है। इस बार के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को अपने आप को रणधीर सिंह भीण्डर बनकर उतरना है। ये चुनाव आर-पार का हैं और इसमें जीत हासिल करनी है। बैठक को जनता सेना प्रदेश प्रभारी मांगीलाल जोशी, संभाग प्रभारी हरिसिंह कुराबड़, प्रधान हरिसिंह सोनिगरा आदि ने किया। संचालन प्रदेश महामंत्री पारस नागौरी ने किया।

भीण्डर की राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म का विमोचन

जनता सेना की बैठक में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के राजनीतिक जीवन पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें भीण्डर द्वारा अपने राजनीतिक जीवन के 30 वर्षों में संघर्ष, विधानसभा में विकास कार्यों के लिए प्रयास और जनता के लिए लड़ाई को फिल्माया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने फिल्म को अच्छी बताई, वहीं फिल्म बनाने वाले डीपी सिंह राठौड़ को भी कार्यकर्ताओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.