Site icon Vatanjay Media

पैंथर के हमले से महिला व वन सुरक्षा सदस्य सहित 5 घायल…

भीण्डर के सिंहाड़ पंचायत के बोरिया गांव की घटना, वन समिति सदस्य भी हुए घायल

Bhinder@VatanjayMedia

पैंथर से लड़ते हुए दो ग्रामीण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, ये वीडियो उदयपुर जिले के भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के सिंहाड़ पंचायत के बोरिया गांव का है। यहां पर गुरूवार दोपहर को गांव में एक पैंथर घूस आया और एक महिला सहित तीन ग्रामीणों को गंभीर घायल कर दिया। इसके बाद पैंथर को पकड़ने पहुंची भीण्डर वन विभाग की टीम में वन समिति के दो सदस्यों का एक घर में पैंथर से सामना हो गया, जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गये। सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया, वहीं टीम देर रात तक भी पैंथर को पकड़ने के लिए मौके पर डटी रही।

भीण्डर उपखण्ड के सिंहाड पंचायत के बोरिया गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक पैंथर आबादी क्षेत्र में जाकर घरों में घुस गया। पैंथर को देखकर गांव में लोग छतों पर शोर मचाने लगे और अपनी जान बचाने के लिए हाथों में लकड़िया ले ली। पैंथर वहां से निकलने के लिए रास्ता बनाने का प्रयास किया लेकिन शोर मचने और लोगों को देखकर एक महिला कांता पत्नी जगदीश डांगी, भेरूलाल डांगी और जगदीश डांगी पर हमला बोल दिया जिनको अस्पताल ले गए।

वहीं पैंथर को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम के साथ वन सुरक्षा समिति सदस्य सेमलिया निवासी भंवरसिंह व मेघराल पर एक घर की छत पर पैंथर ने हमला कर दिया। जिसमें भंवरसिंह गंभीर घायल हो गये, जिनको तुरन्त भीण्डर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उपचार करके उदयपुर रेफर किया गया। इस दौरान मौके पर भीण्डर एसडीएम पर्वत सिंह चुण्डावत, तहसीलदार सुनीता सांखला, खेरोदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार मय जाप्ता व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहुंची लेकिन पैंथर एक घर से निकल गए अहाते के चारे में दुबक गया।

तहसीलदार ने दी अपना दुपट्टा

बोरिया गांव में पैंथर के पकड़ने गई टीम में वन सुरक्षा समिति सदस्स भंवरसिंह गंभीर घायल हो गये और बहुत खुन बह रहा था। इस पर भीण्डर तहसीलदार सुनीता सांखला ने अपना दुपट्टा दिया, जिससे भंवर सिंह के घावों को बांधा और तहसीलदार की गाड़ी से ही भीण्डर हॉस्पिटल के रवाना किया। भीण्डर हॉस्पिटल में पहुंच करके पहले से तैयार टीम ने तुरन्त इलाज शुरू करके घावों पर टांकें लिए और इलाज करके उदयपुर के लिए रेफर किया।

ADVT

Exit mobile version