Site icon Vatanjay Media

भीण्डर में कल 108 तूलसी सालिग्राम विवाह, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

भीण्डर के श्रीजी रिसोर्ट में आयोजित होगा विवाह कार्यक्रम

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के श्रीजी रिसोर्ट में सोमवार को 108 तूलसी सालिग्राम विवाह का आयोजन होगा। इससे पहले भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर से भव्य शोभायात्रा के रूप में नगर के विभिन्न मार्गों से बारात निकलेगी और दोपहर तीन बजे तोरण होगा। गोभक्त संत राधेश्याम सुखवाल के सानिध्य में 24 अप्रैल से तुलसी सालिग्राम विवाह कार्यक्रम और तुलसी सालिग्राम उत्पति कथा का आयोजन हो रहा है।

आयोजन समिति ने बताया कि भीण्डर के 108 परिवारों द्वारा तूलसी सालिग्राम विवाह करवाया जा रहा है। जिसमें 24 अप्रैल को भीण्डेश्वर महादेव से कलश यात्रा निकाल करके श्रीजी रिसोर्ट पहुंचे थे। यहां पर लग्न लेखन और तूलसी सालिग्राम उत्पति कथा शुरू हुई। प्रतिदिन दोपहर तीन से 6 बजे तक कथा और विविध आयोजन हुए। जिसमें गणपति स्थापना, चाक, सालिग्राम जी अभिषेक, शक्तिपीठ उत्पति कथा, पितृ पूजन, भेरूजी पूजन, पार्वती जन्म, हल्दी, मेहंदी, राखी, बत्तीसी निमंत्रण, शिव विवाह कथा, मायरा आदि का आयोजन हुआ।

निकलेगी बारात, होगा विवाह

सोमवार सुबह भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर से सालिग्राम जी की बारात प्रस्थान करेंगी। बारात सूरजपोल, नृसिंह भगवान मन्दिर, साठड़िया बाजार, गिरिवलपोल होते हुए श्रीजी रिसोर्ट पहुंचेगी। यहां पर तोरण रस्म अदा की जायेगी, इसके बाद दोपहर तीन बजे से तूलसी विवाह आयोजित किया जायेगा। जिसमें भीण्डर सहित आसपास क्षेत्र से सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहेंगे।

ADVT

Exit mobile version