वाताञ्जय ब्रेकिंग

महिलाओं ने धुमधाम से मनाया फाग महोत्सव, विजेताओं को किया पुरस्कृत

By vatanjaymedia

March 12, 2025

Bhiner@VatanjayMedia

भीण्डर के एमबीएस स्कूल में बुधवार को फाग महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में नगर की महिलाओं सहित अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।

उत्सव के दौरान कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हंसी-मजाक और रंगों की मस्ती के बीच हर किसी ने फाग गीतों, प्राकृतिक रंगो व फूलों से होली खेल इस यादगार अवसर का भरपूर लुत्फ उठाया।

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि एमबीएस स्कूल ने एक नई पहल की शुरुआत की, जिसमें उपस्थित महिलाओं ने अपनी किसी भी बुरी आदत या कमियों को दूर करने के लिए प्रतीकात्मक रूप कागज पर लिख कर अग्नि को समर्पित किया साथ ही उन्हें हमेशा के लिए दूर करने का प्रण किया। यह पहल न केवल व्यक्तिगत सुधार की दिशा में एक कदम है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा भी है।

एमबीएस स्कूल का यह प्रयास सभी के लिए प्रेरणादायक रहा। विभिन्न राउंड के पश्चात मिस फाग का खिताब दक्षा चौबीसा, रनर अप निहारिका सिंह व तृतीय स्थान पर गीतांजलि चौबीसा रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभा रानी विजावत, मुख्य अतिथि सुष्मिता झाला, विशिष्ट अतिथि सुशीला भोजावत, कंचन साहू थे। संचालन पूजा वेणावत ने किया।

इस दौरान शकीला बानू, निहारिका दवे, राजनंदिनी चौबीसा, मुक्ता शक्तावत, अंकिता दवे, चेतना व्यास, तेजस्वी व्यास, गरिमा आमेटा, अंजलि वेणावत, काकुल चौबीसा, शबीना बानू, ललिता चौबीसा आदि उपस्थित थे।

ADVT