वाताञ्जय ब्रेकिंग

खेल से मिलती हैं टीम भावना व अनुशासन की सीख – मेनारिया

By vatanjaymedia

October 19, 2023

भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान में शुरू हुई वालीबॉल प्रतियोगिता

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के राणा प्रताप शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के तत्वावधान में गुरूवार से दो दिवसीय सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय वालीबॉल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग का उद्घाटन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष गणपतलाल मेनारिया थे।

अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. राजेन्द्र मेनारिया ने की। विशिष्ट अतिथि प्राचार्या डॉ. शारदा कुंवर, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, राजाराम यादव, ललित कुमार छीपा आदि थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष गणपतलाल मेनारिया ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जिन्दगी के लिए बहुत महत्वपूण है। खेल से खिलाड़ी के अंदर टीम भावना व अनुशासन की क्षमता पैदा होती है। हमारी संस्थान का ये ही लक्ष्य होता हैं कि शिक्षा के साथ खेल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाएं।

शारीरिक शिक्षक धनंजय चौबीसा ने बताया कि समारोह के बाद प्रतियोगिता में भाग ले रही 32 टीमों के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय किया। इसके बाद उद्घाटन मैच कॉमर्स कॉलेज उदयपुर व आटर््स कॉलेज उदयपुर के बीच खेला गया। जिसमें आर्ट्स कॉलेज विजेता रही।

इसके बाद दिनभर ग्रुप मैच के बाद शाम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये, जिसमें द्रोणाचार्य कॉलेज भीण्डर, आटर््स कॉलेज उदयपुर, जेआर शर्मा कॉलेज झाड़ोल विजेता रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। इसके बाद समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।

ADVT