वाताञ्जय ब्रेकिंग

महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर निकली वाहन रैली, कल भव्य शोभायात्रा

By vatanjaymedia

April 09, 2025

Bhinder@VatanjayMedia

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के अवसर पर 10 अप्रैल गुरूवार को महावीर जयंती मनाई जायेगी। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम को सकल जैन समाज के तत्वावधान में वाहन रैली निकाली गई। वहीं गुरूवार सुबह 9 बजे महावीर जयंती के अवसर पर भीण्डर के रावलीपोल स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर से शोभायात्रा निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मन्दिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में सकल जैन समाज के समस्त समाजज शामिल होंगे।

हाथों में पताका लहराते और जयकारों के साथ निकली वाहन रैली

वाहन रैली भीण्डर स्थित अतिशय क्षेत्र ध्यान डूंगरी से शाम करीब 7 बजे रवाना हुई। जिसमें सबसे आगे बैण्डबाजे पर भगवान महावीर स्वामी के भक्तिमय गीत चल रहे थे। इनके पीछे महिलाएं हाथों में जैन समाज का झण्डा लेकर जयकारे लगाते हुए पैदल चल रही थी। बच्चें साइकिलों पर तो युवा मोटरसाइकिलों पर समाज के झण्डे के साथ जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वाहन रैली ध्यान डूंगरी से रवाना होकर साठड़िया बाजार, रावलीपोल, सदर बाजार, सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, हॉस्पिटल रोड, कालिका माता रोड होते हुए पुनरू ध्यान डूंगरी पहुंच करके सम्पन्न हुई।

11 अप्रैल को भीण्डर से अड़िंदा तक निकलेगी पदयात्रा

आदिनाथ युवा मण्डल भीण्डर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति 10 वीं भीण्डर से अड़िंदा पार्श्वनाथ भगवान मन्दिर तक पदयात्रा 11 अप्रैल को निकलेगी। आदिनाथ युवा मण्डल ने बताया कि भगवान महावीर जयंती के अवसर पर पिछले 9 वर्षों से लगातार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी महावीर जयंती के अगले दिन 11 अप्रैल दोपहर 2 बजे भीण्डर रावलीपोल स्थित बड़ा मन्दिर से पदयात्रा रवाना होगी, जिसमें भीण्डर क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरूष भाग लेंगे। भीण्डर से रवाना होकर पदयात्रा अड़िंदा स्थित पार्श्वनाथ भगवान मन्दिर पर समाप्त होगी।

ADVT