वाताञ्जय ब्रेकिंग

भीण्डर रॉयल क्रिकेट कप पर वाना टीम का कब्जा, बांसड़ा रही उपविजेता

By vatanjaymedia

January 31, 2025

भीण्डर तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय रात्रिकालीन भीण्डर रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ।

फाइनल मुकाबले में वाना ने बांसड़ा को 4 विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा करने में कामयाब रही। समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भीण्डर क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया था, सभी मैच नॉकआउट नियम से खेले गये।

सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले रहें रोमांचक

प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गोपालपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 62 रन बनाएं जवाब में वाना टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में कानोड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 72 रन बनाएं जवाब में बांसड़ा टीम ने मात्र 4 ओवर में बिना विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें दुर्गेश मालवीया ने 15 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 53 रन की धुंआधार पारी खेली।

फाइनल मुकाबले में बांसड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाएं जिसमें भरत वैष्णव ने 36 रन की पारी खेली। जवाब में वाना टीम ने अंतिम ओवर की 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें काना पानेरी ने 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेलकर मैच जीता दिया।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में दुर्गेश मालवीया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज महेश कुमार एवं मैन ऑफ द सीरिज दुर्गेश मालवीया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता वाना व उपविजेता बांसड़ा टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर ट्रॉफी व इनामी राशि दी गई। विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 7500 रूपये का इनाम दिया गया।

ADVT