घरों के बाहर कीचड़ और गंदा पानी, दो वर्ष पहले शिलान्यास हुई सड़क और नाली का इंतजार
भीण्डर के रामेश्वर कॉलोनी का मामला – गंदे पानी की निकासी के लिए पालिका नहीं बना रही नालियां
Bhinder@VatanjayMedia
घर के बाहर निकलो और दरवाजे पर रोजाना गंदा पानी और कीचड़ मिलता हो तो आप ऐसी कॉलोनी में रहना पंसद नहीं करेंगे, लेकिन भीण्डर की रामेश्वर कॉलोनी में पिछले दो वर्ष से सभी घर वाले ऐसी स्थितियों में रहने को मजबूर है। यहां दो वर्ष पहले 17 जून 2022 को सड़क और नालियां बनाने के कार्य का पालिका ने शिलान्यास किया था, लेकिन ये निर्माण कार्य आज दिन तक नहीं हुआ उलटा ये मोहल्लेवासियों के लिए आफत बन गया और घरों के बाहर पानी भरना शुरू हो गया। पालिका के सफाई कर्मचारी इस कॉलोनी में सफाई तक नहीं करने आते है।
रोजाना गंदे पानी से गुजरने को मजबूर मोहल्लेवासी
भीण्डर नगर पालिका कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित रामेश्वर कॉलोनी के करीब 30 मकान के निवासरत्त कॉलोनीवासियों को प्रतिदिन घरों के बाहर भरे गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। यहां गंदे पानी की निकासी के लिए ना तो नालियों को निर्माण हो रखा हैं और ना ही सड़क बनी हुई है। कॉलोनीवासी पिछले काफी समय से मांग करने के बावजूद भी नगर पालिका इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
दो वर्ष पहले हो गया शिलान्यास लेकिन नहीं हुआ निर्माण
रामेश्वर कॉलोनी में सड़क व नाली निर्माण के लिए नगर पालिका ने वर्ष 2022 में टेंडर प्रक्रिया करके 18 लाख में सड़क और नाली निर्माण का कार्य आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद 17 जून 2022 को इस कार्य का शिलान्यास भी कर दिया गया। लेकिन इसके बाद नगर पालिका ने ठेकेदार को निर्माण करने से रोक दिया और आज दिन तक निर्माण नहीं हुआ।
दो वर्ष से कॉलोनीवासी कीचड़ से हुए ज्यादा परेशान
शिलान्यास के बाद ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिए खुदाई कर दी और कुछ दिनों बाद काम रोक दिया। इसके बाद से घरों से निकलने वाला गंदा पानी बाहर एकत्रित होना शुरू हो गया और ये समस्या पिछले दो वर्ष से बनी हुई है। कॉलोनीवासियों ने पिछले दो वर्ष में कई दफा पालिका और पार्षद को अवगत करवा दिया लेकिन आज दिन तक इस समस्या का हल नहीं हुआ।
कॉलोनी में नहीं होती सफाई
रामेश्वर कॉलोनी में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सफाई करने भी नहीं आते हैं, ना ही कचरा लेने के लिए टेम्पो आता है। जबकि नगर पालिका की जिम्मेदारी हैं कि सभी कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था और कचरा निस्तारण समय पर किया जाएं। लेकिन यहां ये सुविधा नहीं मिल पा रही हैं, इस वजह से कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना
मेरे वार्ड में स्थित रामेश्वर कॉलोनी की समस्या को लेकर पालिका को अवगत करवा करके दो वर्ष पहले रोड व नाली स्वीकृत करवाई, लेकिन शिलान्यास के बाद उसका भी निर्माण नहीं हुआ। वहीं इस कॉलोनी में ना तो सफाई होती हैं और ना ही कचरा एकत्रित करने टेम्पो जाता है। नगर पालिका ईओ को कई दफा अवगत करवाने के बाद भी इस कॉलोनी की समस्या का हल नहीं करते है।-जितेन्द्र कुमार साहु, पार्षद वार्ड 9 नगर पालिका भीण्डर
इस मामले को दिखवाता हूं, अगर ऐसी परेशानी हैं तो इसको हल करने का प्रयास करते है।-रसेल सिंह, कार्यवाहक ईओ नगर पालिका भीण्डर
इस कॉलोनी में सड़क और नाली निर्माण का शिलान्यास होने के बाद विपक्षी पार्षदों और एक भाजपा महिला पार्षद के पति ने विरोध करके निर्माण नहीं होने दिया। जबकि इस कॉलोनी की स्वीकृति पिछले बोर्ड के दौरान हुई थी, उसमें भी केवल आंतरिक शुल्क जमा हुआ था बाहरी शुल्क जमा नहीं हुआ था। ये भी जांच का विषय है। लेकिन वर्तमान में कॉलोनीवासियों की परेशानी दूर करने के लिए ईओ को सफाई के लिए कहां तो हमें जेसीबी लाकर सफाई करने की बात कहीं, जबकि ये दायित्व जिम्मेदार अधिकारी का बनता है।-निर्मला भोजावत, अध्यक्ष नगर पालिका भीण्डर
ADVT