भीण्डर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क का मामला
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर में मुख्यमंत्री की वर्ष 2022-23 बजट घोषणा के अनुसार शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही पर विभाग ने सख्ती दिखाते हुए संकरी सड़कों का चोड़ी बनवा दी।
उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर के रामपोल बस स्टेण्ड से राणा प्रताप स्कूल तक सीसी रोड बनाई जा रही हैं, इसमें सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने अपने मिलने वालों के बाहर चोड़ी-चोड़ी सड़कें बना दी जबकि अन्य जगह पर संकरी सड़क का निर्माण कर रहा था। इसको लेकर वातांजय मीडिया में 24 सितम्बर को खबर पोस्ट करके मामला उजागर किया था।
संकरी सड़क को बनाई चौड़ी, मोहल्लेवासी खुश
भीण्डर के रामपोल बस स्टेण्ड से राणा प्रताप स्कूल तक बनाई गई सड़क में ठेकेदार ने अपने मिलने वालों के यहां तो सड़क के अंतिम छोर तक सड़क बना दी, लेकिन उसके दूसरी तरफ अंतिम छोर तक सड़क नहीं बनाई और अधूरा काम छोड़ दिया।
ऐसा सड़क पर 2-3 जगहों पर कर रखा था। खबर लगने के बाद विभाग के अधिकारियों ने निर्देश देकर संकरी सड़क को तुरंत चौड़ी बनवाई। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने वातांजय मीडिया को धन्यवाद दिया।
ADVT