19 मई से क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आगाज, रात्रिकालीन होंगे सभी मैच
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के भैरव खेल ग्राउंड में आगामी 19 मई से रात्रिकालीन भीण्डर क्रिकेट कप सीजन 01 प्रतियोगिता शुरू होगी। जिसमें खेलने के लिए टीम रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमें आवेदन फॉर्म लेकर 5 मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। प्रतियोगिता में खास आकर्षण लड़कियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन होगा, इसके लिए लड़कियां निशुल्क अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवा सकेगी।
कैसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलूंबर, प्रतापगढ़ क्षेत्र की ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र की टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेगी। इसके लिए भीण्डर स्थित वाजांजय मीडिया कार्यालय से आवेदन फॉर्म ले सकेंगे। इसके बाद अंतिम तिथि 5 मई तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवा करके टीम रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। वहीं ऑनलाइन या डाक से आवेदन फॉर्म मंगवाने के लिए भी संपर्क कर सकेंगे। लड़कियों के लिए भी यहीं प्रक्रिया हैं लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा। प्रतियोगिता में नगर निगम, नगर परिषद क्षेत्र की टीमों को शामिल नहीं किया जायेगा।
प्रतियोगिता में मिलेंगे ढेरों पुरस्कार
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में विजेता सहित 8 टीमों का पुरस्कार मिलेगा, इसके अलावा सभी टीमों को पुरस्कार दिया जायेगा। लेकिन प्रतियोगिता की विजेता टीम को सबसे बड़ा एक लाख 11 हजार 111 रूपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, इसके अलावा दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 51000 का पुरस्कार मिलेगा। वहीं 3 और 4 नंबर को 21 हजार व 5 से 8 नंबर तक की टीम को 11000 प्रत्येक टीम को पुरस्कार मिलेगा। वहीं मैन ऑफ द सीरिज के लिए भी आकर्षक ईनाम की घोषणा की जायेगी तो वहीं प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को किट भी दिया जायेगा।
लड़कियों के लिए भी पुरस्कार
प्रतियोगिता में पहली बार लड़कियों की टीम के लिए मैच आयोजित किये जायेंगे। लड़कियों की टीमों के नॉकआउट मुकाबलें खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 11000 का पुरस्कार दिया जायेगा तो वहीं उपविजेता टीम को 5100 का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को भी पुरस्कृत किया जायेगा।