उदयपुर @ News
वल्लभनगर भाजपा विधानसभा प्रभारी उदयलाल डांगी की पत्नी व वल्लभनगर पंचायत समिति की नांदवेल पंचायत की पूर्व सरपंच डाली डांगी के नाम से लिये गये बैंक ऋण के बकाया होने पर बैंक ने दो सम्पतियां जब्त कर दी है। दोनों सम्पतियों पर डाली डांगी के नाम से लिये गये ऋण का करीब 40 लाख बकाया है। सम्पति जब्त को लेकर बैंक ने समाचार पत्रों में सूचना भी जारी की है।
राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा बापू बाजार से भाजपा नेता व वल्लभनगर भाजपा विधानसभा प्रभारी उदयलाल डांगी की पत्नी नांदवेल पूर्व सरपंच डाली डांगी ने उदयपुर के ओस्तवाल प्लाजा में स्थित ऑफिस व प्लॉट एवं नांदवेल गांव में भूमि व आवासीय निर्माण आराजी 413/1घ, 413/1ड, 414/3, 414/4/1 क्षेत्रफल 1891 वर्ग मीटर पर ऋण लिया था।
जिसका समय पर भुगतान नहीं होने पर बैंक ने 20 जनवरी 2020 को मांग पत्र जारी किया था। लेकिन करीब डेढ़ वर्ष गुजर जाने के बाद भी ऋण नहीं चूकाने पर बैंक द्वारा 13 जुलाई 2021 को उक्त सम्पतियों को जब्त करते हुए बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया। जब्त की दिनांक तक बैंक डाली बाई से करीब 40 लाख 15 हजार 649 रूपये मांग रहा है। वहीं ऋण के जमानती के रूप में भाजपा विधानसभा प्रभारी व पति उदयलाल पिता मेघराज डांगी है।
अखबार में प्रकाशित विज्ञापन 18 जुलाई 2021