भीण्डर के यादव मोहल्ले की घटना, पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते जान देने की कोशिश
Bhinder@Vatanjaymedia
भीण्डर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रेमशंकर आचार्य व कॉस्टेबल नारायणलाल गुरूवार दोपहर 4 बजे एक युवक के लिए देवदूत बनकर जान बचाने पहुंचे। उन्होंने फंदे से लटक चुके युवक को कमरे का दरवाजा तोड़ करके जान जाने से पहले उतार करके बचा लिया।इस काम के लिए सहायक उप निरीक्षक प्रेमशंकर आचार्य व कॉस्टेबल नारायणलाल की पुलिस थाने सहित नगर में तारीफ हो रही है।
जानकारी के अनुसार भीण्डर के यादव मोहल्ला निवासी हिम्मत लाल यादव पिता बाबूलाल यादव (38) और उनकी पत्नी के बीच अनबन होने से अपने आप को कमरे में बंद कर दिया। इसको लेकर परिवारजनों ने तुरंत भीण्डर पुलिस थाने में सूचना दी, जिस पर बिना वक्त गंवाये सहायक उप निरीक्षक प्रेमशंकर आचार्य जाप्ता लेकर तुरंत मौका स्थल पर पहुंचे।
वहां पहुंचने पर परिवारजनों ने बताया कि हिम्मतलाल ने अपने आप को कमरे में बंद कर दिया हैं तो प्रेमशंकर और कॉस्टेबल नारायणलाल ने बिना समय गंवाएं तुरंत कमरे का दरवाजा तोड़ करके अंदर घूसे तो हिम्मत लाल ने अपने आप को फंदे से लटका दिया था पुलिस टीम ने तुरंत फंदे से नीचे उतार करके सीपीआर देते हुए जान बचाने में कामयाब रहें। इसके बाद दोनों के बीच आपसी समझाइश करके अनबन को भी खत्म करवाया।
ADVT