वाताञ्जय ब्रेकिंग

भीण्डर हॉस्पिटल में पैसों का खेल – ऑपरेशन के लिए मरीज से मांगे रूपये, प्रधान ने की शिकायत

By vatanjaymedia

July 12, 2024

भीण्डर के गुलाबसिंह शक्तावत राजकीय सामान्य चिकित्सालय का मामला

निशुल्क ऑपरेशन के बजाएं गरीबों से कूटी जा रही हैं चांदी – भीण्डर प्रधान

निजी हॉस्पिटल के इशारे पर बना हैं मामला, ताकि सरकारी हॉस्पिटल में बंद हो जाएं ऑपरेशन – डॉ.राकेश सैनी

Bhinder@Vatanjaymedia

भीण्डर हॉस्पिटल में गरीब मरीजों के इलाज और ऑपरेशन के लिए रूपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। जब मरीज द्वारा इसकी शिकायत भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा को की तो उन्होंने तुरन्त भीण्डर बीसीएमओ डॉ. संकेत जैन और उदयपुर सीएमएचओ डॉ.शंकरलाल बामणिया को शिकायत करके संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। वहीं प्रधान हरिसिंह सोनिगरा की शिकायत पर उदयपुर सीएमएचओ ने निर्देश देकर मरीज का निशुल्क ऑपरेशन भी करवाया। वहीं आरोप लगने वाले डॉ.राकेश सैनी ने कहा कि ये मामला निजी हॉस्पिटल के इशारे पर उठाया जा रहा हैं, ताकि सरकारी हॉस्पिटल में ऑपरेशन बंद हो जाएं।

10 वर्ष के बच्चे के पैर के ऑपरेशन के लिए 8700 की मांग

भीण्डर क्षेत्र के पीथलपुरा पंचायत के अरणिया गांव निवासी प्रकाश भील का 10 वर्षीय पुत्र गणेश भील खेलते हुए गुरूवार को गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट आई। उसको लेकर परिजन तुरंत भीण्डर हॉस्पिटल पहुंचे यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश सैनी उपस्थित नहीं होने पर अन्य चिकित्सक को बताया तो उन्होंने एक्सरा करवाया, जिसमें बांय पैर की हड्डी फैक्चर थी। इस पर परिजन सरकारी हॉस्पिटल के नजदीक ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश सैनी के क्लिनिक पर पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने जांच करके ऑपरेशन करने की बात कहीं। इस दौरान क्लिनिक स्टॉफ ने ऑपरेशन के लिए 8700 रूपये का खर्चा बताया। जिस पर बच्चे के परिजनों ने 3000 रूपये उसी समय दे दिये शेष रूपये शुक्रवार सुबह ऑपरेशन से पहले देने की बात कहीं।

भीण्डर प्रधान के पास पहुंची शिकायत तो बिना पैसे करवाया ऑपरेशन

परिजनों ने जब सरकारी हॉस्पिटल में रूपये मांगने की बात अपने गांव के भाजपा कार्यकर्ता सुरेश खारोल को बताई तो सुरेश ने तुरंत ही भीण्डर प्रधान हरिसिंह सोनिगरा को सूचना दी। इस पर शुक्रवार सुबह 9 बजे प्रधान हरिसिंह सोनिगरा भीण्डर हॉस्पिटल पहुंच करके सबसे पहले परिजनों से मुलाकात करके मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने भीण्डर बीसीएमओ डॉ.सकेंत जैन को इस मामले की लिखित शिकातय दी। वहीं उदयपुर सीएमएचओ डॉ.शंकरलाल बामणिया को वाट्सअप के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा।

बीसीएमओ ने निर्देश देकर तुरंत करवाया ऑपरेशन

ऑपरेशन के लिए रूपये मांगने की शिकायत के बाद बीसीएमओ डॉ. संकेत जैन ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश सैनी को तुरंत बुलाकर बच्चे का ऑपरेशन करने के निर्देश दिये। जिसके बाद मरीज के परिजनों से बिना कोई रूपये लिये बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया। वहीं उदयपुर सीएमएचओ डॉ.शंकरलाल बामणिया के निर्देश पर ऑपरेशन करने के एवज में रूपये मांगने की मामले की जांच करके रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश मिले। जिसके बाद ही संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही हो सकेगी।

इनका कहना

मुझे शिकायत मिली तुरंत भीण्डर हॉस्पिटल पहुंच करके भीण्डर बीसीएमओ और उदयपुर सीएमएचओ को इसके बारे में अवगत करवाया। दोनों अधिकारियों से बात करके मरीज का निशुल्क ऑपरेशन करवाया। वहीं संबंधित डॉक्टर के खिलाफ जांच करके उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।-हरिसिंह सोनिगरा, प्रधान पंचायत समिति भीण्डर

ऑपरेशन के एवज में रूपये मांगने की शिकायत मिली, उसके बाद प्रधान के साथ जाकर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज से मिले। वहीं संबंधित चिकित्सक को बिना कोई रूपये लिए ऑपरेशन के निर्देश दिये। उदयपुर सीएमएचओ कार्यालय द्वारा गठित जांच टीम द्वारा इस मामले की जांच की जायेगी, जो भी सत्यतता होगी वो सामने लेकर आयेंगे और उसके बाद ही संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।-डॉ.सकेंत जैन, बीासीएमओ भीण्डर

मैंने ऑपरेशन करने के लिए मरीज के परिजन से 7000 रूपये मांग थे, ये राशि ऑपरेशन करने के लिए एनेस्थीसिया डॉक्टर के बुलाने और ऑपरेशन में लगने वाले उपकरण के लिए मांगी गई थी। ये दोनों सुविधाएं वर्तमान में भीण्डर हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है, इसलिए निजी तौर पर बुलाने पड़ते है। अन्यथा हम मरीज को उदयपुर रेफर कर देते है। यहां पर मरीज ने सहमति दी थी तभी भर्ती किया था। अगर विभाग ये उपलब्ध करवा दे तो मरीज को एक रूपया नहीं देना पड़ेगा। मैं पिछले काफी समय से एनेस्थीसिया डॉक्टर की मांग करता आ रहा हूं लेकिन आज दिन तक ये मांग पूरी नहीं की गई। आज ऑपरेशन इसलिए हुआ कि विभाग ने एनेस्थीसिया डॉक्टर बुला दिया और उपकरण मेरे द्वारा लगवाया गया है। अन्यथा ऑपरेशन करने के एवज में रूपये मांगने का आरोप पूरी तरह से गलत है। भीण्डर के निजी हॉस्पिटल के बहकावे में आकर ये मामला बनाया जा रहा है, ताकि सरकारी हॉस्पिटल में सर्जरी बंद करवाके सारे मरीज निजी हॉस्पिटल में जायें।-डॉ.राकेश सैनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ भीण्डर

ADVT