जनता सेना राजस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बयान जारी कर कांग्रेस पार्टी व विधायक प्रीति शक्तावत पर नगर पालिका बोर्ड पर अनर्गल आरोप लगाकर बोर्ड को बदनाम का लगाया आरोप
सार्वजनिक तौर पर पालिकाध्यक्ष व प्रधान को कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता देने का भी आरोप
Bhinder@Vatanjaymedia
वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत पर जनता सेना पदाधिकारियों ने पालिका व पंचायत समिति बोर्ड को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधायक सार्वजनिक तौर पर जनता सेना की पालिकाध्यक्ष व प्रधान को कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता देने का भी आरोप लगाया। वहीं विकास की राजनीति के लिए नसीहत देते हुए भीण्डर को जिला बनाने की मांग को पूरा करवाने की बात भी कर डाली
जनता सेना के पदाधिकारियों द्वारा जारी पत्र में बताया कि विधायक ने पट्टे नहीं देने की बात की जबकि उन सब लोगों को पट्टे वितरित कर दिये गये जिनकी फाइलों पर कोई आपत्ति नहीं थी। स्वयं जिला कलेक्टर उदयपुर ने नगर पालिका भीण्डर द्वारा जिले में सबसे ज्यादा पट्टे वितरण करने की प्रशंसा की थी जो न्यूज अखबारों में भी आई थी। इस बात पर बोर्ड की विधायक ने कभी प्रशंसा नहीं की बल्कि दबाव बनाकर उन पट्टों को जारी करवाना चाहती है जिनका अभी तक सब डिविजन ही नहीं हुआ है। जो टेन्डर जारी हुए उसमें समस्त पार्षदों की मांग थी जिसमें कांग्रेस, भाजपा व जनतासेना के सभी पार्षद शामिल है।
जिस पार्षद ने सभी वार्डों के लिए जारी किए गए टेन्डर निरस्त करने की मांग की है उन्हीं पार्षद ने नगर पालिका के नाले पर कब्जा कर निर्माण ही नहीं किया बल्कि बहाव क्षैत्र में मास्टर प्लान के विरुद्ध जाकर अपनी वाटिका का निर्माण कर लिया है। बार-बार नोटिस के बावजूद निर्माण कर लिया और सत्तारूढ़ पार्टी का होने के कारण अधिकारी उसे ध्वस्त करने से डर रहे हैं जबकि कभी का ध्वस्त कर देना चाहिए था। जिस रामेश्वर धाम की चर्चा की गई उसमें एकल पट्टे के ले आउट प्लान से ज्यादा जमीन पाई गई जिसको पास करना कानूनन सही नहीं है।
फाइलें इनके द्वारा प्रायोजित पिछले बोर्ड में गायब हुई थी जो आजतक वापस नहीं दी गईं। विधायक को नगर पालिका भीण्डर में अपनी पार्टी का चेयरमेन नहीं बना पाने का मलाल है जो वह सत्ता का फायदा उठाते हुए अधिकारियों पर दबाव बनाकर बोर्ड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। अगर ऐसा नहीं था तो दो पार्षदों को अनर्गल आरोप लगा कर सस्पेंड नहीं करवाती। वे बार बार स्वयं चेयरमेन निर्मला भोजावत व प्रधान हरि सिंह सोनिगरा को कांग्रेस पार्टी जोइन करने के लिए पब्लिकली कह चुकी हैं पर ऐसा नहीं करने पर अपनी खीझ दूर कर रही है।
जनता सेना राजस्थान का बोर्ड जनता की सेवा के लिए तत्पर है व अपनी पूरी जिम्मेदारी बगैर भेदभाव के निभा रहा है व किसी प्रकार का दबाव स्वीकार नहीं करेगा। हम विधायक से अनुरोध करते हैं कि दलीय राजनीति से ऊपर उठकर नगर पालिका को सहयोग करें व भीण्डर के विकास में बाधा नहीं बने। वैसे भी आपके कार्यकर्ता कहते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपके हर काम को प्राथमिकता देते हैं तो फिर भीण्डर की आप उपेक्षा नहीं कर ज्यादा से ज्यादा विकास लायें साथ ही भीण्डर जो कि जिले के मापदंड पर सही उतरता है उसे जिला घोषित करावें। इसमें हमारी पार्टी आपका पूर्ण सहयोग करेगी।
महामंत्री शंकरटेलर ने बताया कि बयान पार्टी के वरिष्ठ सूरजमल बोहरा, अशोक धर्मावत, अशोक हाथी, ताहिर अली बोहरा, चम्पालाल रेगर, गोवर्धनलाल भोई, बालमुकुन्द मंदावत, इकबाल हुसैन, रोशन वेद, लच्छीराम साहू, बंशीलाल खटीक, मुकेश सोमानी व मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र वाणावत ने जारी किया।